आज का राशिफल
आप का दिन अस्वस्थता और चिंता में गुजरेगा. सर्दी, कफ और बुखार आपको हो सकता है. किसी का भला करने की जगह आज अपने काम में ही व्यस्त रहें. किसी से पैसों का लेन-देन न करें. जमीन और संपत्ति के काम आज ना ही करें. किसी तरह का महत्वपूर्ण निर्णय आज ना लें. चिंता में वृद्धि होगी. अधिक लाभ के लालच में आपकी हानि हो सकती है.
आज का दिन शुभ फलदायी है. धन वृद्धि तथा पदोन्नति होने के योग हैं. व्यापार के लिए किए गए सौदे में सफलता मिल सकती है. परिजनों तथा मित्रों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. नए संपर्क से आपको लाभ होगा.
आज शारीरिक और मानसिक सुख बना रहेगा. नौकरी-व्यवसाय में आपके काम की प्रशंसा होगी. व्यापारियों अपने व्यापार की वृद्धि कर सकेंगे. इससे आप अधिक प्रोत्साहित होंगे. पदोन्नति का योग है. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण रहेगा.
आज आपके लिए काफी आरामदायक दिन है. सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. पदोन्नति होने के योग हैं. अधिकारियों से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. परिजनों से किसी बात पर विचार-विमर्श होगा. घर की सुंदरता बढ़ाने में भी आप नए काम करेंगे. दफ्तर के काम आसानी से पूरे हो सकेंगे. माता से संबंध अच्छे रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. सरकार से भी लाभ होगा.
आज का दिन थोड़ी सी प्रतिकूलताओं रहेगा. स्वास्थ्य के संबंध में आपको विशेष ध्यान रखना होगा. बाहर खाने- पीने से बचें. बीमारी के पीछे धन खर्च होगा. नकारात्मक विचार मन पर हावी होंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ सावधानीपूर्वक रहें. ध्यान और चिंतन से मन खुश रहेगा.
आज आप दांपत्यजीवन के सुखद क्षणों का अनुभव करेंगे. सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे. मनोरंजक प्रवृत्तियों में भाग लेंगे. वस्त्राभूषण और वाहन की खरीदी होगी. नए व्यक्तियों के साथ परिचय प्रेम में परिवर्तित होगा. व्यापार में भागीदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. धन लाभ होगा.
सामान्य रूप से आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बीमार व्यक्ति की भी तबीयत में सुधार होगा. घर में सुख- शांति के वातावरण में आप समय व्यतीत करेंगे. कार्य में सफलता और यश मिलने से उत्साह बढ़ेगा. नौकरी में लाभदायक समाचार मिलेगा और सहकर्मियों का साथ मिलेगा. मित्रों से मुलाकात होगी. विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी.
आपका दिन मध्यम फलदायी हैं. विद्यार्थियों को अभ्यास में सफलता मिल सकती है. नए काम की शुरुआत आज ना करें. आर्थिक आयोजन के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा. फिर भी शेयर-सट्टे से दूर रहें. यात्रा को टालना बेहतर है.
आज मन में उदासीनता छाई रहेगी. शरीर में ताजगी तथा मन में खुशी का अभाव रहेगा. परिजनों के साथ बातचीत में तनाव हो सकता है. आपका स्वभिमान भंग न हो, इसका ध्यान रखें. धन हानि का योग है. जमीन तथा वाहन आदि का काम ध्यान से करें. कोर्ट-कचहरी के काम से दूर रहें.
आज का दिन नए काम का आरंभ करने के लिए शुभ है. नौकरी, व्यापार तथा दैनिक काम में अनुकूलता बनी रहेगी. इससे मन खुश रहेगा. भाई-बंधुओं से लाभ तथा सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ के योग हैं. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा.
आज किसी से भी विवाद ना करें, अन्यथा मानहानि हो सकती है. धार्मिक काम में खर्च हो सकता है. पारिवारिक वातावरण बिगड़ सकता है. काम में असफलता से मन में असंतोष तथा निराशा की भावना रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. निर्णयशक्ति का अभाव रहेगा.
आज का दिन शुभ फलदायी है. उत्साह बना रहेगा. नए काम की शुरुआत के लिए के लिए दिन अच्छा है. परिवार के सदस्यों तथा मित्रों के साथ भोजन का अवसर मिलेगा. धन-लाभ होगा. अत्यधिक खर्च पर आपको नियंत्रण रखना होगा. धार्मिक यात्रा का योग है. कार्यों में सफलता मिलेगी.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कार्स, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच
1 हज़ार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो फोन, कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा देख हर कोई खरीदने लगा