आज का राशिफल
आज के दिन अपने निजी विचारों को छोड़कर दूसरों के विचारों को अपनाने की ज़रूरत है. घर तथा परिजनों के काम करते समय आपके लिए समाधानकारी व्यवहार अपनाना उचित रहेगा. वाणी पर संयम बरतें अन्यथा किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है. समयानुसार भोजन भी मिलने की संभावना कम है. आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें.
आज आप आर्थिक जिम्मेदारियों के प्रति ध्यान देंगे तथा कहीं निवेश की योजना भी बना सकेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना हैं. मन में उत्साह तथा विचारों की स्थिरता के कारण सभी काम आप अच्छी तरह से कर सकेंगे. आज मनोरंजन, सौंदर्य-प्रसाधन, आभूषण आदि पर पैसा खर्च होगा. परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा.
आज का दिन कष्टदायी होने से हर काम में सावधानी बरतें. परिजनों एवं संतान से अनबन हो सकती है. उग्रता एवं आवेग को अंकुश में रखें, ताकि बात ना बिगड़ें. शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, विशेषकर आंखों में पीड़ा हो सकती है. आकस्मिक खर्च के लिए तैयार रहें. भाषा एवं व्यवहार में मृदुता कायम रखें.
आप का दिन आनंद और उल्लास में गुजरेगा. व्यापार में लाभ होगा. आय के स्रोत में बढ़ोतरी हो सकती है. मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद का अहसास होगा. विवाह योग्य जातकों के विवाह के योग हैं. शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा. किसी सुंदर पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. पत्नी और पुत्र से सुख शांति मिलेगी. धन का सुयोजित आयोजन कर पाएंगे.
आज कार्यक्षेत्र में आप प्रभावी होंगे. उच्च अधिकारियों पर आपके काम का सकारात्मक असर होगा, इससे वे आप पर प्रसन्न रहेंगे. आज आप दृढ़ मनोबल और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपना काम पूरा करेंगे. पिता के साथ संबंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा. जमीन, वाहन, संपत्ति से जुड़े कामों के लिए आज का दिन अनुकूल है.
आपका आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा. चिंता के कारण मानसिक परेशान रहेंगे. शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा, इससे काम में भी मन नहीं लगेगा. नौकरी या व्यावसायिक स्थल पर सहकर्मियों और अधिकारियों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी और उनके साथ मतभेद भी हो सकता है. आपको विरोधियों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है.
आज किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है. क्रोध पर कंट्रोल करें. वाणी और व्यवहार पर संयम बरतना आपके लिए हितकारी होगा. हितशत्रुओं से भी सावधान रहें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आकस्मिक धनलाभ की संभावना है. रहस्यमय विषय तथा गूढ़ विद्या के प्रति आप आकर्षित होंगे और आध्यात्मिक चिंतन के जरिए मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे.
आज का दिन आपके लिए मनोरंजन का दिन है. मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक में दिन अच्छी तरह से गुजरेगा. वस्त्राभूषण, वाहन तथा भोजन का अच्छा सुख प्राप्त होगा. आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिजनों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.
आज का दिन आपके लिए हर्षोल्लास का रहेगा. परिवार में आनंद का वातावरण छाया रहेगा, इससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा. आपका शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. व्यवसाय में लाभदायी दिन रहेगा. साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा और आर्थिक लाभ होगा.
आज मन में किसी बात की चिंता रहेगी. स्वास्थ्य का मामला कमज़ोर रहेगा. दफ्तर में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा. संतान के साथ मतभेद होने की संभावना है. उनके स्वास्थ्य की भी चिंता रहेगी. आज के दिन विरोधियों के साथ विवाद में न उतरें.
आज आपका मन बहुत संवेदनशील रहेगा और आप मानसिक रूप से अस्वस्थ्य रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा है. आज आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे. सौंदर्य प्रसाधन के पीछे खर्च होगा. जमीन-मकान-वाहन आदि के पेपर्स में सावधानी रखें.
अति आवश्यक काम को पूरा करने के लिए आज का दिन अच्छा है. आपकी रचनात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी. वैचारिक दृढ़ता एवं मानसिक स्थिरता के कारण काम सफल रहेंगे. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. किसी पर्यटन स्थल की सैर से मन प्रसन्न रहेगा. स्वजनों से निकटता बढ़ेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच
1 हज़ार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो फोन, कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा देख हर कोई खरीदने लगा