आज का राशिफल
आज आपका मन नकारात्मक विचारों से घिरा रहेगा. क्रोध के कारण आपकी वाणी में कटुता आ सकती है. इस कारण परिजनों के साथ मतभेद होगा. गलत खर्च हो सकता है. आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. मन में किसी बात की चिंता रहेगी. गलत और नियम विरोधी काम से अपने आपको दूर रखें. विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आ सकता है.
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. आपका तन-मन प्रफुल्लित रहेगा. परिजनों के साथ सुख के पल गुजार सकेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों के पास से किसी तरह का उपहार मिलेगा. प्रिय व्यक्तियों से बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकेंगे. घर-परिवार में शुभ अवसर पर उपस्थित होंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में भी आनंद प्राप्त हो सकेगा.
आज का दिन कुछ कष्टदायक है, इसलिए आपको संभलकर चलना चाहिए. परिजनों के साथ मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं. स्वभाव में उग्रता तथा आवेश के कारण किसी से विवाद न हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वाणी में संयम रखें. दुर्घटना से संभलकर चलें. धन का कुछ अधिक व्यय होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधानी रखें. व्यर्थ के कामों में शांति नष्ट हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
मेष और वृष राशि वाले वैवाहिक जीवन का लेंगे आनंद, मिथुन राशि वाले रहेंगे खुश
कर्क और सिंह राशि वालों का लवर से होगा झगड़ा, कन्या राशि वाले रहें सतर्क
मकर और कुंभ राशि वालों की जिंदगी रहेगी खुशहाल, मीन राशि वाले सेहत का रखें ख्याल
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के