आज का राशिफल
आपका आज का दिन सफलता और आमोद-प्रमोद से भरा होगा, जिससे पूरे दिन मन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. सार्वजनिक जीवन में सफलता और सिद्धि प्राप्त करेंगे. दोस्तों के मौज-मस्ती पर धन खर्च होगा. नए वस्त्राभूषण की खरीदारी होगी तथा उसे पहनने का अवसर मिलेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. उत्तम भोजन और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. प्रेम-प्रसंग के लिए दिन शुभ होगा.
परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. शारीरिक-मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी. खर्च पर नियंत्रण होगा. बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होता हुआ प्रतीत होगा. विरोधियों और दुश्मनों को पराजित कर सकेंगे. ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. ननिहाल से कोई समाचार मिलेगा. मित्रों के साथ मुलाकात होगी. आर्थिक लाभ की संभावना है. रुके हुए काम पूरे होंगे.
आज कार्य सिद्धि और सफलता न मिले तो हताश न हो. आप अपने काम करते रहें. क्रोध पर संयम रखें. संतान से सम्बंधित विषय से मन चिंताग्रस्त रहेगा. आज कोई यात्रा न करें. हो सकें तो आज ज्यादातर समय मौन रहकर गुजारें. वाणी दोष से परेशानी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वालों की मानहानि होने की आशंका, कुंभ, मीन राशि वाले मित्रों से मिलेंगे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today