आज का राशिफल
आज आपको काफी संवेदनशीलता का अनुभव होगा. इस कारण किसी के द्वारा आपकी भावना को ठेस पहुंच सकती है. आज आपको मां की बीमारी की चिंता होगी. मकान या जमीन के दस्तावेजी काम आज न करें. मानसिक व्यग्रता को दूर करने के लिए आध्यात्मिकता, योग का सहारा लें. महिला और पानी से बचकर रहें. अभ्यास के लिए समय मध्यम है.
आज आपको ज्यादा संवेदनशील एवं भावुकता भरे विचार आएंगे. इससे आपका मन द्रवित हो उठेगा. दूसरों की ओर से चिंता कम होगी. इस कारण आपका मन खुश रहेगा. आप कल्पना शक्ति से रचनात्मक काम कर सकेंगे. परिजनों या दोस्तों के साथ अच्छे भोजन का अवसर मिलेगा. कोई आकस्मिक यात्रा हो सकती है. आर्थिक मामलों से संबंधित व्यवस्था कर सकेंगे.
आज रिश्तेदार एवं मित्रों के साथ मुलाकात से आप आनंद का अनुभव करेंगे. आर्थिक योजना में आप को पहले थोड़ी मुसीबत हो सकती है, लेकिन बाद में आप आसानी से काम पूरा कर सकेंगे. आपके ज़रूरी काम भी शुरुआती विलंब के बाद आसानी से पूरे होने पर शांति का अहसास करेंगे. नौकरी-धंधे में अनुकूल वातावरण रहेगा और साथियों का सहयोग मिलेगा.
आज आप प्यार एवं भावना के प्रवाह में रहेंगे. दोस्त, स्वजनों और रिश्तेदारों की ओर से कोई उपहार मिल सकता है. आप उनके साथ अपना दिन खुशी में गुजार सकेंगे. प्रवास, सुंदर भोजन एवं प्रियजन के साथ से आप रोमांचित रहेंगे. पत्नी के संग से मन प्रसन्न रहेगा.
आज आपको कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आज मन भावनाओं से व्यथित रहेगा, ऐसे में आप उसके प्रवाह में आकर कोई अनैतिक काम न करें, इसका ख्याल रखें. महिलाओं के बारे में विशेष ध्यान रखें. वाणी एवं वर्तन में सावधानी बरतें. विदेश से कोई समाचार मिल सकता है. कानूनी बातों का निर्णय सोच समझकर करें.
आज घर, परिवार एवं व्यापार जैसे तमाम क्षेत्रों में आपको लाभ होगा. मित्रों के साथ आनंददायक प्रवास होगा, तो दांपत्यजीवन में भी आप ज्यादा निकटता बना सकेंगे. महिला मित्रों से विशेष लाभ होगा. धनप्राप्ति के लिए भी शुभ समय है. व्यापारिक धन प्राप्ति के लिए कहीं जा सकते हैं. अविवाहितों को जीवनसाथी की तलाश में सफलता मिलेगी.
आज आप के लिए नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. आप पर अधिकारियों की कृपा दृष्टि रहेगी. परिवार में उत्सव और उल्लास का माहौल बना रहेगा. मन में भावनात्मकता बढे़गी. मां की ओर से फायदा होगा. उत्तम विवाह सुख प्राप्त होगा. जमीन-जायदाद के दस्तावेजी काम कर सकेंगे. व्यवसाय के लिए अच्छा एवं सफल दिन है.
आपका आज का दिन प्रतिकूलताओं एवं अनुकूलताओं से भरा होगा. लेखन-साहित्य से जुड़े काम कर सकेंगे. हांलाकि, व्यावसायिक स्थल पर प्रतिकूल परिस्थिति रहेगी. अधिकारियों का रवैया नकारात्मक रहेगा. विरोधियों के साथ वाद-विवाद न करें. संतान से मतभेद हो सकते हैं. यात्रा की संभावना है. धन खर्च होगा.
आज आपको खाने-पीने में खास ध्यान रखने की ज़रूरत है. कार्य सफलता में विलंब होने के कारण निराशा का अनुभव होगा. काम समय से पूरा नहीं होगा. काम का बोझ ज्यादा रहेगा. नए काम की शुरुआत न करें. शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा. मन बेचैन एवं चिंतित रहेगा. वाणी पर संयम रखें. खर्च ज्यादा होगा.
आपकी तंदुरुस्ती आज अच्छी रहेगी. आप मान-सम्मान तथा आनंद प्राप्त कर सकेंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ मौज-मस्ती में समय बिताएंगे. आज व्यापार धंधे में अच्छा लाभ हो सकेगा. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. साथ में काम करने वाले लोग आपको सहयोग करेंगे. विरोधियों को पराजित कर सकेंगे. आपको कानूनी मामलों से दूर रहना चाहिए.
वर्तमान समय में आपको कई कामों में सफलता मिलेगी. यश-कीर्ति प्राप्त होगी. आज आपके स्वभाव में ज्यादा भावुकता रहेगी. महिलाओं को मायके की ओर से कोई अच्छे समाचार मिलेंगे. घर में खुशी का माहौल होगा. नौकरी में भी आपको साथियों का साथ सहयोग मिल सकेगा. तन-मन से आप खुशी का अनुभव करेंगे. परिवार का माहौल सुख-शांति भरा रहेगा.
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा होने वाला है. उनको अभ्यास में सफलता मिलेगी एवं प्रगति के लिए नए मौके मिलेंगे. आप अपनी कल्पना शक्ति से साहित्य लेखन में नया काम कर सकते हैं. प्रेमीजन एक-दूसरे का साथ पा सकेंगे. आपके स्वभाव में ज्यादा भावुकता और कामुकता रहेगी. मित्रों पर खर्च हो सकता है.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कार्स, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच
1 हज़ार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो फोन, कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा देख हर कोई खरीदने लगा