आज का राशिफल
आज आप परिजनों के साथ मिलकर घरेलू मामलों में महत्वपूर्ण विचार विमर्श करेंगे. घर की काया पलट करने के लिए कुछ नई योजना बनाएंगे. कार्यस्थल पर उच्च पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा. ऑफिस के काम के लिए यात्रा पर जाने की संभावना है. माता तथा स्त्री वर्ग की तरफ से लाभ होने की संभावना है. आपके किसी कार्य या प्रोजेक्ट में सरकार की मदद मिलेगी. अत्यधिक कार्यभार से अस्वस्थता का अनुभव होगा.
विदेश में रहने वाले स्वजन या मित्रों का समाचार मिलने से आपका मन प्रसन्नता का अनुभव करेगा. विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अनुकूल संयोग बनेंगे. लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर आएगा. ऑफिस या व्यावसायिक स्थल पर कार्य भार बढ़ेगा. व्यापार-धंधे में लाभ होने की संभावना है. स्वास्थ्य सामान्य रूप से मध्यम रहेगा.
आज का दिन प्रतिकूल है, अतः आज आप हर काम सावधानी से करें. आज किसी नए काम का आरंभ न करें. गुस्से के कारण कुछ अनिष्ट न हो, इसका खास ध्यान रखें. रोगी कोई नया इलाज या शल्य चिकित्सा आज न करवाएं. अपने व्यवहार पर संयम रखने की कोशिश करें. अधिक खर्च होने से हाथ तंग रह सकता है. घर या ऑफिस में वाणी पर संयम रखने से झगड़ा या विवाद टाल सकेंगे. किसी कारण समय पर खाना नहीं मिलेगा. ईश्वर की आराधना से शांति मिलेगी.
आज का संपूर्ण दिन आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजन से भरा हुआ रहेगा. मित्रों से रोचक भेंट होगी. आनंद-प्रमोद के साधन, वस्त्र इत्यादि की खरीद हो सकती है. प्रणय संबंधों में सफलता मिल सकती है. उत्तम भोजन, वाहन-सुख के योग हैं. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार के क्षेत्र में भी लाभदायी दिन रहेगा. तंदुरस्ती अच्छी रहेगी.
आज का दिन औसत रहने वाला है. घर में शांति का वातावरण रहेगा. दफ्तर में सहकर्मियों से कम सहयोग मिलेगा. दैनिक कामों में कुछ रुकावटें आएंगी. शत्रुओं तथा विरोधियों की वजह से परेशानी होगी. उच्च अधिकारियों के साथ विवाद टालें. महिलाओं को मायके की चिंता रह सकती है. आप में आज उदासीनता रहेगी. इससे किसी काम में मन नहीं लगेगा. स्वास्थ्य साधारण रहेगा. खूब परिश्रम के बाद भी आज सफलता कम ही मिलेगी.
आज आप संतान को लेकर चिंतित रहेंगे. मन विचलित रह सकता है. पेट से संबंधित कोई बीमारी या दर्द रह सकता है. विद्यार्थियों का आज दिक्कत आएगी. आकस्मिक खर्च की संभावनाएं हैं. बातचीत में तार्किक एवं बौद्धिक चर्चा से दूर रहें. प्रियजनों से मिलाप होगा. शेयर-सट्टे में सावधान रहें.
आज के दिन आप मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे. आज आप कुछ अधिक ही भावुक रहेंगे. मन में उठ रहे विचारों के कारण कुछ परेशान रह सकते हैं. माता तथा स्त्री के विषय में चिंता सताएगी. प्रवास के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है. नींद पूरी नहीं होने से आपको चिंता रहेगी. पारिवारिक एवं जमीन-जायदाद के मामलों में सावधानी बरतें.
आज पूरे दिन आप प्रसन्न रहेंगे. किसी नए काम की शुरुआत कर पाएंगे. साथियों से सुख एवं आनंद की प्राप्ति होगी. मित्रों और स्वजनों से भेंट हो सकती है. किसी भी काम में आज आपको सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ एवं भाग्यवृद्धि के योग हैं. भाई-बहनों से लाभ होगा. विरोधियों के समक्ष विजय मिलेगी. स्नेही संबंध बनेंगे. छोटे यात्रा की संभावनाएं हैं.
आज का दिन मध्यम फलदायी है. निरर्थक व्यय होगा. मन में ग्लानि रहेगी. परिजनों के साथ गलतफहमी के कारण मनमुटाव हो सकता है. कामों में मनवांछित सफलता नहीं मिल पाएगी. दुविधायुक्त मनोदशा के कारण निर्णय नहीं ले पाएंगे. आज कोई भी महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय न लें. दूर बसे हुए रिश्तेदारों से आपको लाभ होगा. कार्यभार बढे़गा.
आज का दिन ईश्वर के स्मरण में बीतेगा. धार्मिक काम में आप व्यस्त रहेंगे. नौकरी-व्यवसाय में भी अनुकूल परिस्थिति रहेगी. आज आपके हर काम सरलता से पूरे होंगे. मान-सम्मान मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. मित्रों और स्नेहीजनों से कोई उपहार मिल सकता है. गृहस्थ जीवन अच्छा बना रहेगा. किसी दुर्घटना की वजह से चोट लगने का भय रहेगा.
आज किसी का पक्ष ना लें. पैसे की लेन-देन से परहेज करें. खर्च में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिजनों के साथ वाद-विवाद से बचें. किसी के साथ गलतफहमी होने से झगड़ा होगा. क्रोध को नियंत्रण में रखना पड़ेगा. ऐसा न हो कि किसी का भला करने में आफत को गले लगा बैठें. दुर्घटना से बचें.
सामाजिक कामों या समारोहों में भाग लेने का अवसर आएगा. मित्रों-स्नेहीजनों के साथ की मुलाकात मन को खुशी देगी. सुंदर स्थान पर पर्यटन का आयोजन होगा. शुभ समाचार मिलेगा. पत्नी और संतान से लाभ प्राप्त होगा. आकस्मिक धन प्राप्त होने की संभावना है. वस्तुएं खरीदने के लिए अनुकूल दिन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट