आज का राशिफल
अनुकूलता से भरपूर आज के दिन आप सभी काम तन-मन की स्थिरता के साथ करेंगे. इस कारण काम करने में उत्साह और स्फूर्ति का अनुभव होगा. आर्थिक लाभ होगा. परिवार में आनंद और उल्लास का माहौल रहेगा. घर में मित्रों और सगे- संबंधियों के आगमन से वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. माता से लाभ होगा.
आप के भीतर क्रोध और हताशा हावी होगी. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. परिवार और आर्थिक मामलों में चिंता बनी रहेगी. स्वभाव की उग्रता के कारण किसी के साथ मतभेद या झगड़े होने की संभावना है. मेहनत का परिणाम नहीं मिलेगा. अपने काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करें.
आज का दिन आपके लिए सभी तरह से लाभदायक होगा. अविवाहित व्यक्तियों को योग्य जीवनसाथी मिलेगा. धन प्राप्ति के लिए शुभ दिन है. मित्रों के साथ आनंददायक मुलाकात होगी. उनके द्वारा लाभ मिलेगा. सुरुचिपूर्ण भोजन और पत्नी तथा पुत्र से लाभ होगा. संतान से शुभ समाचार मिलेंगे. नौकरी- धंधे में लाभ होगा. आय में वृद्धि होगी. दांपत्यजीवन सुखमय होगा.
आज आपके सभी काम बिना अवरोध के सरलतापूर्वक पूरे होंगे. काम में अनुकूलता रहेगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विचार- विमर्श होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ खुले मन से घरेलू चर्चा करेंगे. घर की सजावट करेंगे. नौकरी- व्यवसाय के लिए कहीं बाहर जाने की संभावना है. मां के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. सरकारी कामों में लाभ मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
खट्टे- मीठे अनुभवों वाला मिश्रित फलदायक दिन है. निर्धारित काम करने की प्रेरणा के साथ उस दिशा में प्रयत्न करेंगे और आपका व्यवहार तटस्थ रहेगा. धार्मिक और मांगलिक कामों में उपस्थिति रहेगी. तीर्थ यात्रा पर जाने के संयोग बनेंगे. स्वभाव में गुस्से की मात्रा बढ़ेगी. विदेश से मित्रों या स्वजनों का समाचार मिलेगा. मानसिक अस्वस्थता और संतानों की चिंता से व्यग्रता का अनुभव होगा. व्यवसाय में समस्या उत्पन्न हो सकती है.
नए काम को शुरू करने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. बाहर के खाने से परहेज करें अन्यथा तबीयत खराब हो सकती है. गुस्से को काबू करने के लिए ज्यादातर समय मौन ही रहें. खर्च में वृद्धि होगी. विरोधियों से सावधान रहें. पानी और आग का डर बना रहेगा. कानूनी या अनैतिक काम से मुसीबत में फंस सकते हैं.
आज का दिन मौज- मस्ती, मनोरंजन, रोमांस में गुजरेगा. आपको कई जगह विशेष सम्मान मिलेगा. पार्टनरशिप के काम से लाभ होगा. अच्छे वस्त्र आदि खरीद सकते हैं. वाहन सुख का अच्छी तरह आनंद ले सकेंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मित्रों के साथ आनंददायक प्रवास होगा. भाग्य आपका साथ देगा.
घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा. इससे आप राहत का अनुभव करेंगे. शारीरिक – मानसिक ताजगी के कारण काम करने का उत्साह होगा. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. अधूरे काम पूरे होंगे. भाग्य आपके साथ है, इसलिए छोटे खर्च होने पर भी आप चिंता नहीं करेंगे. दोस्तों के साथ समय अच्छा कटेगा.
आज आप किसी यात्रा पर जाने का विचार त्याग दें. काम में सफलता नहीं मिलने से आप निराश होंगे और स्वभाव में गुस्सा होगा. दूसरों से बहस की जगह चुप रहने की आदत डालें. पेट की तकलीफ से परेशानी हो सकती है. विवाद या चर्चा के कारण समस्याएं बढ़ सकती हैं. संतान की चिंता से मन परेशान रहेगा. रोमांस और आर्थिक लाभ के लिए समय अच्छा है.
आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा. आप में स्फूर्ति का अभाव रहेगा. परिजनों के साथ वाद-विवाद या निरर्थक चर्चा के प्रसंग बनेंगे. इससे आप का मन व्यथित रह सकता है. अपयश मिलने की आशंका है. अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा.
आज आपके मन से चिंता का भार कम हो जाएगा और आप मानसिक रूप से खुशी का अनुभव करेंगे. शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. पारिवारिक वातावरण आनंदित रहेगा. विशेष कर भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता का अनुभव करेंगे. छोटे से प्रवास की भी संभावना है.
आज आपको खर्च के अतिरिक्त क्रोध और जीभ पर संयम रखने की सलाह दी जाती है. किसी के साथ तकरार होने की संभावना है. आर्थिक मामले या लेन-देन में सावधानी रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ झगड़े होंगे. नकारात्मक विचार मन पर छाए रहेंगे. उन्हें पूरा करने के लिए प्रयत्न करने पड़ेंगे. खाने- पीने में लापरवाही से स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'