होम /न्यूज /एस्ट्रो /Saptahik Rashifal 07 August To 13 August 2022: लव लाइफ में रहेगी टेंशन, पढ़ें मेष, वृषभ और मिथुन का राशिफल

Saptahik Rashifal 07 August To 13 August 2022: लव लाइफ में रहेगी टेंशन, पढ़ें मेष, वृषभ और मिथुन का राशिफल

मेष, वृषभ और मिथुन राशिवालों का साप्ताहिक राशिफल

मेष, वृषभ और मिथुन राशिवालों का साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 07 August To 13 August 2022: अगस्त 2022 का दूसरा सप्ताह आज शुरु हुआ है. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह मे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आप अपने व्यापार को बढ़ाने के बारे में गंभीरता से विचार करेंगे.
नौकरीपेशा लोगों को काम में कुछ नया सीखने को मिलेगा.
आप अपना बैंक कर्ज चुकाने में सफल रहेंगे.

Saptahik Rashifal 07 August To 13 August 2022: अगस्त 2022 का दूसरा सप्ताह आज से शुरु हुआ है. इस सप्ताह में 12 राशियों के जातकों की लाइफ में ग्रहों और नक्षत्रों के बदलाव का असर दिखाई देगा. किसी के जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं तो किसी के लिए कई तरह की चुनौतियां आ सकती हैं. सबसे बड़ी बात है चुनौतियों से सीखने और उससे लड़ने की हिम्मत. समय हमेशा बदलता है, आज बुरा है तो कल अच्छा होगा. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह में मेष, वृषभ और मिथुन राशिवालों का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) कैसा है?

मेष साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी सामान्य रूप से व्यतीत होगा. हालांकि कुछ नई चिंताएं आपको परेशान करेंगी. मिल बैठकर बातचीत करने से समस्या का हल निकल सकता है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को इस सप्ताह अच्छे अनुभव होंगे. सप्ताह की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी. आप मानसिक तनाव से ग्रसित रहेंगे. बेवजह की कुछ यात्राओं के कारण भी आपको परेशानी होगी. आपके लिए इनसे दूर रहना ही अच्छा होगा. सप्ताह के मध्य में आपको भाग्य का साथ मिलेगा. इसके बलबूते आपके कई काम निपट जाएंगे. कम मेहनत से भी आपको ज्यादा फायदा होगा.

नौकरीपेशा लोगों को अपनी नौकरी में मजबूती दिखाई देगी और आपकी इच्छा भी मजबूत होगी. लोग आपकी बात सुनेंगे, जो आपके लिए सफलता के द्वार खोलेगी. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह काफी आशाजनक रहने वाला है. आपको प्रॉफिट होगा. आप अपना बैंक कर्ज चुकाने में सफल रहेंगे और एक तनावपूर्ण जिंदगी से एक संतुष्ट जीवन की ओर बढ़ेंगे. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा है. उनका पढ़ाई में मन लगेगा, जिससे उन्हें फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. कोई बड़ी शारीरिक समस्या भी नहीं दिखती. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा.

वृषभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने रिश्ते में काफी खुश रहेंगे. विवाहितों का गृहस्थजीवन भी खुशनुमा रहेगा. जीवनसाथी आपके साथ अच्छा व्यवहार करेगा, लेकिन बीच-बीच में किसी बात को लेकर वह आपसे रूठ भी सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में बदलते परिवेश के हिसाब से आपको अपनी सेहत में बदलाव महसूस होगा. मौसमी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं.

अभी आप अपने व्यापार को बढ़ाने के बारे में गंभीरता से विचार करेंगे. इसके लिए कुछ नए लोगों की मदद भी ले सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. मनचाही जगह के लिए ट्रांसफर आर्डर आ सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई में उनका मन लगेगा. उन्हें इसका फायदा भी मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत भी काफी अच्छी रहेगी. अच्छे भोजन का आनंद लेंगे. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थजीवन प्रेम पूर्ण रहेगा. जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे मे आपको थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है. अभी आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी. मानसिक चिंताएं आपको व्यस्त रखेंगी. हालांकि आप अपने हर काम को हंसी-खुशी अंजाम देंगे. सप्ताह की शुरुआत अपेक्षाकृत अच्छी रहेगी. आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी. खर्चों में कमी आएगी. व्यापारियों के लिए सप्ताह उन्नतिदायक रहेगा.

नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में फायदा होगा. वैसे किसी बात को लेकर बॉस से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी रखें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो सप्ताह की शुरुआत में आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

Tags: Astrology, Horoscope

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें