होम /न्यूज /एस्ट्रो /क्या बिल्ली पालना होता है शुभ? किसी को मालामाल, किसी को बना सकती है कंगाल, हैरान कर देंगी ये बातें

क्या बिल्ली पालना होता है शुभ? किसी को मालामाल, किसी को बना सकती है कंगाल, हैरान कर देंगी ये बातें

मान्यता के अनुसार जिस घर में बिल्ली पली होती है, उस घर के सदस्य बार-बार बीमारी की चपेट में आते हैं.

मान्यता के अनुसार जिस घर में बिल्ली पली होती है, उस घर के सदस्य बार-बार बीमारी की चपेट में आते हैं.

बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने घर में पशु-पक्षी पालने का शौक होता है. पेट्स लवर अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार अपने घर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ज्योतिष शास्त्र में बिल्ली पालना अशुभ माना गया है.
दिवाली की रात घर में बिल्ली आए, तो शुभ होता है.

Billi Palna Shubh Ya Ashubh : बहुत से लोग अपने घरों में जानवरों को पालते हैं. कई लोग पशु पक्षियों को भी पालना पसंद करते हैं. कुत्ते को सबसे वफादार जानवरों में से एक माना जाता है. इसके उलट बिल्ली को चतुर और मौकापरस्त मानते हैं. कई बार आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि बिल्ली एक ऐसा जानवर है जो किसी भी परेशानी के आने से पहले ही उसका पता लगा लेती है. माना जाता है कि बिल्ली को आने वाली समस्याओं का पहले से ही पता चल जाता है. बिल्लियों को घर में रखने की बात आती है तो इसमें कई लोगों की अलग-अलग मान्यताएं और जन धारणाएं शामिल है. जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से बिल्ली पालना शुभ होता है या अशुभ?

घर में बिल्ली आने के शुभ संकेत

ऐसा नहीं है कि घर में बिल्ली पालने के सिर्फ अशुभ संकेत प्राप्त होते हैं या फिर बिल्ली पालना अशुभ होता है. बिल्ली पालने के कुछ शुभ संकेत भी होते हैं. यदि आपके घर में बिल्ली उसके बच्चे के साथ दिखाई देती है, तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत हैं. ऐसा माना जाता है कि बिल्ली को अपने बच्चे के साथ देखना किसी पुराने मित्र या रिश्तेदार से मुलाकात होने की तरफ संकेत करता है, या फिर आपको कहीं से कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. साथ ही यदि आपके घर में बिल्ली में बच्चों को जन्म दिया है तो यह उस घर के मुखिया के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इससे उनको अनेक क्षेत्र में सफलता के अवसर प्राप्त होते हैं.

यह भी पढ़ें – डरावने सपने नहीं छोड़ रहे पीछा, आज ही घर में लगाएं फेंगशुई का ड्रीम कैचर, यह दिशा सबसे सही

दीपावली की रात बिल्ली दिखना

इसके अलावा यदि दीपावली की रात में आपके घर में बिल्ली आए तो यह भी आपके लिए एक शुभ संकेत होता है. मान्यताओं के अनुसार दिवाली की रात घर में बिल्ली देखने से जीवन में धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

यह भी पढ़ें – दांतों की संख्या से खुलता है पर्सनैलिटी का राज़, 28 दांत वाले करते हैं संघर्ष, हैरान कर देंगी ये बातें

घर में बिल्ली पालना शुभ या अशुभ?

यदि ज्योतिष शास्त्र की बात की जाए तो इसके अनुसार माना जाता है कि जिस भी घर में बिल्ली पली होती है या घर में बार-बार बिल्ली आ रही है, तो यह उस घर के लिए एक अशुभ संकेत हो सकता है. बिल्ली नकारात्मकता को आमंत्रित करती है. मान्यता के अनुसार जिस घर में बिल्ली पली होती है, उस घर के सदस्य बार-बार बीमारी की चपेट में आते हैं. इसके अलावा बिल्ली के द्वारा त्याग किया गया मल-मूत्र भी बहुत से रोगों को आमंत्रित कर सकता है. तो यदि आप भी अपने घर में बिल्ली पालने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा सोच-समझकर फैसला करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें