July Born Person : ज्योतिष शास्त्र में लोगों के जन्म और कुंडली को लेकर आने वाले भविष्य और उनके व्यक्तित्व के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है. आज की इस कड़ी में हम बात करेंगे उन व्यक्ति की जिनका जन्म जुलाई के महीने में हुआ है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन व्यक्ति का जन्म जुलाई के महीने में होता है, वे अपने क्षेत्र में परचम लहराते हैं. जुलाई माह में जन्मे (July Born Person) कुछ ऐसे ही नाम हैं, जो आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने-माने हैं. जैसे दलाई लामा, नेल्सन मंडेला, सोनू निगम, प्रियंका चोपड़ा, महेंद्र सिंह धोनी, एंजेला मार्केल आदि. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा हमें बता रहे हैं, जुलाई में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व और उनके सकारात्मक, नकारात्मक पहलुओं के बारे में.
व्यवहार
जिन लोगों का जन्म जुलाई के महीने में होता है, वे लोग रहस्यवादी और मूडी होते हैं. इन लोगों को समझना बहुत मुश्किल होता है. ये लोग अपने फैसले बहुत सोच-समझ कर लेते हैं, जिसके कारण इनकी लाइफ के फंडे बहुत क्लियर होते हैं. अपने घर के कुलदीपक कहलाते हैं. इनका मैनेजमेंट कमाल का होता है और इनका आचरण इनको काफी डिप्लोमैटिक बनाता है. ये मन के बहुत कोमल होते हैं, परंतु इन्हें अचानक गुस्सा बहुत तेज आ जाता है. यह लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं.
यह भी पढ़ें – अथाह धन प्राप्ति के संकेत देती हैं सपने में दिखी ये 5 वस्तुएं
करियर और कारोबार
जुलाई माह में जन्मे लोग अपने भविष्य को लेकर काफी स्पष्ट होते हैं. यह जिस क्षेत्र में काम करते हैं, उस पर अपना परचम लहराते. इन्हें दूसरे से काम निकलवाना बहुत अच्छे से आता है.
आर्थिक स्थिति
जिन लोगों का जन्म जुलाई में होता है, वे लोग आर्थिक रूप से काफी मजबूत होते हैं. पैसों के मामले में यह दूसरों पर कम ही निर्भर रहते हैं.
स्वास्थ्य
जिन लोगों का जन्म जुलाई के महीने में होता है, उन्हें ठंडी चीजें खाने से एलर्जी होती है. इनकी लापरवाही की वजह से नहीं कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें – Vastu Tips: विष्णु प्रिय अपराजिता लाती है घर में सम्पन्नता, इस दिशा में लगाएं
शिक्षा
जिनका जन्म जुलाई मास में होता है, वह शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल करते हैं. इन्हें हर चीज़ जानने की उत्सुकता रहती है, जिसके कारण इनकी शिक्षा अच्छी होती है.
लव और मैरिज लाइफ
जिन व्यक्ति का जन्म जुलाई में होता है, वह अपनी लव लाइफ को लेकर बेहद संजीदा और भावुक होते हैं. जुलाई में जन्मे लोग बहुत जल्दी प्रेम संबंध नहीं बनाते, लेकिन जब यह किसी के प्यार में पड़ते हैं, तो पूरी ईमानदारी के साथ अपना रिश्ता निभाते हैं. इनका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा गुजरता है. अपने जीवनसाथी के प्रति ईमानदार होते हैं और उनकी हर छोटी-छोटी ख्वाहिशों का पूरा ध्यान रखते हैं.
शुभ दिन, शुभ रंग और शुभ अंक
जुलाई में जन्मे लोगों के लिए सबसे अच्छा दिन सोमवार और शुक्रवार माना जाता है. इनके लिए नारंगी और नीला रंग भाग्यशाली माना जाता है. वहीं 2 और 9 नंबर इनके लिए लकी होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, Predictions, Religion