आज का राशिफल
आज आपके सभी काम बिना अवरोध के सरलतापूर्वक पूरे होंगे. काम में अनुकूलता रहेगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विचार- विमर्श होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ खुले मन से घरेलू चर्चा करेंगे. घर की सजावट करेंगे. नौकरी- व्यवसाय के लिए कहीं बाहर जाने की संभावना है. मां के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. सरकारी कामों में लाभ मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
खट्टे- मीठे अनुभवों वाला मिश्रित फलदायक दिन है. निर्धारित काम करने की प्रेरणा के साथ उस दिशा में प्रयत्न करेंगे और आपका व्यवहार तटस्थ रहेगा. धार्मिक और मांगलिक कामों में उपस्थिति रहेगी. तीर्थ यात्रा पर जाने के संयोग बनेंगे. स्वभाव में गुस्से की मात्रा बढ़ेगी. विदेश से मित्रों या स्वजनों का समाचार मिलेगा. मानसिक अस्वस्थता और संतानों की चिंता से व्यग्रता का अनुभव होगा. व्यवसाय में समस्या उत्पन्न हो सकती है.
नए काम को शुरू करने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. बाहर के खाने से परहेज करें अन्यथा तबीयत खराब हो सकती है. गुस्से को काबू करने के लिए ज्यादातर समय मौन ही रहें. खर्च में वृद्धि होगी. विरोधियों से सावधान रहें. पानी और आग का डर बना रहेगा. कानूनी या अनैतिक काम से मुसीबत में फंस सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
मेष और वृष राशि वालों के घर आएंगे मेहमान, मिथुन राशि वालों के लिए शुभ दिन
तुला और वृश्चिक राशि वाले मस्ती में डूबे रहेंगे, धनु राशि वाले जमकर करेंगे रोमांस
मकर और कुंभ राशि वाले करेंगे चिंता, मीन राशि वाले अपने गुस्से पर रखें काबू
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक