माघ पूर्णिमा के अवसर पर माता लक्ष्मी चार राशि के जातकों पर प्रसन्न रहेंगी.
माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा 05 फरवरी दिन रविवार को है. इस दिन पुष्य नक्षत्र होने के कारण रवि पुष्य योग बन रहा है. यह योग उन्नतिकारक माना जाता है. माघ पूर्णिमा के दिन स्नान करते हैं, उसके बाद किसी गरीब ब्राह्मण को अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं. माघ पूर्णिमा पर स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इस साल माघ पूर्णिमा के अवसर पर माता लक्ष्मी चार राशि के जातकों पर प्रसन्न रहेंगी. उनकी कृपा से इन राशिवालों के जीवन में खुशहाली आएगी. धन, सुख, वैभव की प्राप्ति होगी.
तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बताते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन मेष, कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों पर माता लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी. आइए जानते हैं कि इस राशिवालों के जीवन में क्या सुखद परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
मेष: माघ पूर्णिमा को माता लक्ष्मी की कृपा से आपको धन लाभ का योग रहेगा. जो लोग संतान की चाह रखते हैं, उनको संतान की प्राप्ति होगी. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलेगी और नौकरीपेशा लोगों को उनकी काम की वजह से प्रमोशन मिल सकता है. बिजनेस से जुड़े हुए लोगों को व्यापार में मुनाफा होगा.
यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा पर कर लें 5 उपाय, धन-संपत्ति से भर जाएगा घर, लक्ष्मी-नारायण की मिलेगी कृपा
इस समय में आप पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्य विशेष में सफलता की प्राप्ति होगी. माघ पूर्णिमा के दिन आपको माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए ताकि आपके धन दौलत में और भी वृद्धि हो.
कन्या: आपकी राशि पर भी माता लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी. बिजनेस करने वाले लोगों को अधिक मुनाफा होगा और लाभ पाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. आपके जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होगी. आय में वृद्धि होने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
पहले से अधिक बचत करने में सक्षम होंगे. नौकरीपेशा लोगों का समय भी अच्छा रहेग. बॉस आपके काम से खुश रहेंगे. माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से आपके अधूरे काम पूरे होंगे.
यह भी पढ़ें: 05 फरवरी को है रवि पुष्य योग, इस दिन करें सोना, वाहन, प्रॉपर्टी की खरीदारी, सालभर होगी उन्नति
तुला: आपकी राशि के जातकों को अचानक धन लाभ होने वाला है. इससे आपको बहुत ही खुशी होगी. लक्ष्मी माता के आशीष से आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने वाली है. आय के नए साधन विकसित होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
आप अपने लिए कोई नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं. आपके मन की मुराद पूरी होने वाली है. जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं, उन लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. किसी के सहयोग से आपका बिजनेस प्लान सफल हो सकता है. सही पार्टनरशिप में काम का विस्तार कर सकते हैं.
कुंभ: माघ पूर्णिमा के दिन आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. सुख, समृद्धि के साथ ही आर्थिक तरक्की के नए अवसर मिलेंगे. जो लोग लंबे समय से विदेश में काम करने की सोच रहे थे, उनको सफलता मिलेगी. विदेश में उच्च शिक्षा पाने का सपना भी पूरा हो सकता है. आपको फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना होगा, जिससे बचत होगी और आर्थिक उननति होगी.
नौकरी में आगे बढ़ने के लिए समय अनुकूल है. सहकर्मियों से आपको मदद मिलेगी. अपने बॉस के साथ वाद विवाद से बचना होगा. बाकी समय अच्छा आने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha