आज का राशिफल
आज आपके व्यापार- धंधे का विकास होगा. आर्थिक रूप से लाभदायक दिन होने से पैसे की लेन-देन सरल रूप से होगी. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. सहकर्मियों तथा अधीनस्थ लोगों का सहयोग मिलेगा. ननिहाल पक्ष की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे. विरोधियों को पराजित करने में कामयाब होंगे. हालांकि, कानूनी मामलों से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.
आज आप संतान और अपने स्वास्थ्य के संबंध में चिंतित रहेंगे. अपच, पेट-दर्द से परेशानी होगी. विचारों में तेजी से परिवर्तन के कारण मानसिक स्थिरता में खलल होगी. आज नए कामों का आरंभ न करना हितकर है. यात्रा प्रवास में कठिनाई आएंगी. संभव हो, तो इसे स्थगित करना उचित होगा.
शारीरिक-मानसिक भय रहेगा. परिजनों के साथ वाद-विवाद होगा. मां के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. अनचाही घटनाओं से आपके उत्साह में कमी आ सकती है. नींद नहीं आने से परेशान रहेंगे. धन और कीर्ति की हानि होगी. पानी वाली जगहों से दूर रहें. स्थायी संपत्ति को लेकर किए आपके प्रयासों में कमी आ सकती है.
इसे भी पढ़ें: 29 मार्च 2023 का राशिफल: कर्क राशि वाले महत्वपूर्ण निर्णय टालें, सिंह, कन्या राशि वालों को बिजनेस में लाभ होगा
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
इस शख्स ने घर नहीं देश बसाया, बस 15 लाख खर्च किए, पासपोर्ट से लेकर करेंसी सब छापी, सिर्फ 500 लोगों की आबादी
'By Mistake... बस हो गई तो हो गई, याद मत दिलाओ' जब मलाइका संग शादी को याद कर अरबाज खान ने दिया अजीब रिएक्शन
गोविंदा ने इन 5 फिल्मों को ठुकराया, खुद बर्बाद किया अपना करियर, अगर ना करते रिजेक्ट, तो आज भी होते सुपरस्टार