मोरपंख का उपयोग ऋषि-मुनियों के समय से किया जा रहा है.
MORPANKH KE UPAY : ज्योतिष शास्त्र में घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए बहुत से छोटे-छोटे उपाय बताए गए हैं इन्हीं में से एक है मोर पंख का घर में रखना. ज्योतिष शास्त्र मानता है कि मोर पंख हमारे आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाता है. मोर पंख भगवान कृष्ण को अत्यंत प्रिय है और वे इसे अपने मुकुट पर सजाया करते हैं. पौराणिक काल में महर्षियों ने भी मोरपंखी कलम बनाकर बड़े-बड़े ग्रंथों की रचना की. इन सब बातों से पता चलता है कि मोर का पंख हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण और पवित्र है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोर पंख से किए जाने वाले कुछ उपाय ऐसे हैं, जो आपके जीवन से परेशानियों को दूर कर सकते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं मोर पंख से किए जाने वाले कुछ आसान से उपायों के बारे में.
यदि किसी व्यक्ति के घर में काफी दिनों से ग्रह क्लेश चल रहा है, तो ऐसे में उस व्यक्ति को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर तीन मोर पंख लगाकर “ॐ द्वारपालाय नमः जाग्रय स्थापये स्वाहा” मंत्र लिखना चाहिए और भगवान गणेश की मूर्ति नीचे लगाना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही विषैले जीव जंतु थी घर में प्रवेश नहीं कर पाते.
यह भी पढ़ें – 6 चीजें सोते समय रखें सिरहाने, चमक उठेगी किस्मत, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
बजरंगबली के मस्तक पर लगा सिंदूर शनिवार और मंगलवार के दिन मोरपंख पर लगाएं और सुबह बिना मुंह धोए इसे किसी बहते हुए पानी में डाल दें. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से आपको अपने दुश्मनों से हो रही परेशानी दूर होगी.
यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके घर का वास्तु ठीक नहीं है या किसी प्रकार का कोई वास्तु दोष है, तो इसे ठीक करने के लिए अपने घर के आग्नेय कोण मतलब पूर्व और दक्षिण दिशा के बीच के स्थान में मोर का पंख लगाना चाहिए. इसके अलावा आप अपने घर के ईशान कोण पर भगवान कृष्ण की फोटो के साथ मोर पंख लगा सकते हैं. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर हो सकता है.
यह भी पढ़ें – घर में लाना चाहते हैं सुख-समृद्धि, इन जगहों पर लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, हमेशा भरे रहेंगे भंडार
यदि आपकी कुंडली का कोई ग्रह आपको हानि पहुंचा रहा है या परेशान कर रहा है तो ऐसे में आप मोरपंख पर 21 बार उस ग्रह का मंत्र बोलकर पानी के छींटे दें और ऐसे स्थान पर रख दें जहां से यह दिखाई ना दे. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से ग्रह का गलत प्रभाव जल्द दूर होता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu
बुढ़ापे में शादी कर ट्रोल्स के निशाने पर आए आशीष विद्यार्थी, तो दिया करारा जवाब- बोले- 'तो क्या ऐसे ही मर जाएं'
अतीक-अशराफ और संजीव जीवा के हत्यारों की एक सी है कहानी, जानें वो 5 बातें जो दोनों शूटआउट केस में हू-ब-हू
बला की खूबसूरत है लड़की, फिर भी लोग उड़ाते हैं मज़ाक, कोई गाय तो कोई कह देता था जिराफ!