जिन लोगों के केवल 30 दांत ही निकल पाते हैं, उन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक रहती है. (Image-Shutterstock)
Personality According to Teeth : सामान्यता यह माना जाता है कि इंसानों के दांतो की संख्या 32 होती है लेकिन ऐसा देखने में आया है कि ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिनके व्यस्क होने तक उनके पूरे 32 दांत आ चुके हों. दांतों का इंसानी जीवन में बहुत महत्व होता है. दांतों की वजह से ही हम किसी भी चीज को चबाने, काटने और तोड़ने में सक्षम होते हैं. जन्म लेते वक्त बच्चे के दांत नहीं होते लेकिन धीरे-धीरे जब वह बड़ा होता है तब उसके दांत आने शुरू हो जाते हैं. कई मामले ऐसे भी हैं जिनमें जन्म के समय ही बच्चे दांत के साथ पैदा हुए हैं लेकिन ऐसे मामले बहुत कम होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार दांतो से की संख्या से भी हम किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
सामुद्रिक शास्त्र मानता है कि जिन लोगों के 32 दांत उनके जीवनकाल में उगते हैं. वह लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग सत्य को स्वीकार करने वाले, उसे मानने वाले और बुरी चीजों और असत्य से दूर होने वाले होते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि जिन लोगों के मुंह में 32 दांत होते हैं वह लोग जो भी बात बोलते हैं वह अक्सर सच हो जाया करती है.
यह भी पढे़ं – विकराल रूप में होती है वैतरणी नदी, पापी आत्मा को देखकर हो जाती है उग्र
* समुद्र शास्त्र में 31 दांत वाले लोगों के लिए बताया गया है कि यह लोग विलासिता के साथ अपना जीवन यापन करते हैं और ये काफी चतुर माने जाते हैं.
* सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार पृथ्वी पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति के मुंह में 32 दांत हों यह जरूरी नहीं होता. कई बार किन्ही कारणों से 32 की जगह 28, 29, 30 दांत भी उग जाते हैं.
* सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के केवल 30 दांत ही निकल पाते हैं, उन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक रहती है. ऐसे लोगों को पैसों की कोई खास समस्या नहीं आती.
* जिन लोगों के मुंह में 29 दांत आते हैं, वे लोग अपने जीवन में हमेशा दुखी रहते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं होती.
* इसके अलावा 28 दांत वाले लोगों के बारे में बताया गया है कि ये लोग सदैव परेशानियों में घिरे रहते हैं भाग्य इनका साथ नहीं देता.
यह भी पढ़ें – शादीशुदा महिलाएं भूलकर भी शेयर ना करें 5 चीजें, प्रभावित हो सकता है वैवाहिक जीवन, जान लें एक्सपर्ट की कुछ बातें
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के दांतों का आकार भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितना उनके मुंह में दांतो की संख्या. ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों के दांत गधे, भालू, बंदर या चूहे जैसे होते हैं वह लोग धनी होते हैं, लेकिन इन लोगों के व्यवहार के कारण ये लोग धनी होते हुए भी गरीबों जैसा जीवन यापन करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion