चंद्रमा आज भी आपकी राशि के पराक्रम भाव में है, जहां उस पर मंगल, शनि और गुरु की दृष्टियां हैं और वह स्वयं आपकी राशि से भाग्य भाव को देख रहा है. दोस्तों और भाइयों का सहयोग कल की तरह बना रहेगा. उनकी मदद से आज आपका कोई एक ऐसा बड़ा काम निपट जाएगा, जो आपके लिए महत्वपूर्ण था. आज आप अपने किसी रिश्तेदार को लेकर थोड़े परेशान महसूस कर सकते हैं. या तो वह रिश्तेदार आपसे कोई ऐसी मांग कर रहा होगा, जिसे पूरा कर सकना आपके लिए आसान नहीं होगा, या वह आपके सामने अपनी ऐसी शेखी बघारेगा कि आप बहुत जल्दी बोर हो जाएंगे और सारी असलियत जानने के बावजूद कुछ कहने की स्थिति में नहीं होंगे. कुछ और मामलों में भी आज आपको अपनी बात कहने में परेशानी का अनुभव हो सकता है. आज आपको अपना नियमित कामकाज निपटाने में भी थोड़ी समस्या आएगी. आपके मन में जो भी कार्य और जो भी कार्यक्रम है, उसे लेकर थोड़ा धैर्य रखें, लेकिन अटकते चले आ रहे महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने पर जरूर ध्यान दें. आज आपको कोई महत्वपूर्ण और नई बात पता चलेगी. परिवार में, मेहमानों में या पड़ोस में आज कुछ समस्याओं का या समस्या पैदा करने वाले लोगों का सामना करना पड़ सकता है. शत्रुओं से भी सावधान रहें.
सप्ताह के प्रारम्भ में चन्द्रमा आपकी राशि से षष्ठम भाव में, गुरू सप्तम भाव में, भाग्य भाव में शनि और केन्द्र में राहु-केतु रहेंगे. सप्ताह के प्रारम्भ में कई कार्य एक साथ करने पड़ सकते हैं. विरोधियों के कारण मानसिक परेशानी रहेगी. भूमि, घर, वाहन, भौतिक सुख-सुविधा तथा माता के सुख में कमी का अनुभव होगा. लेकिन बाहरी संबंधों से लाभ होगा. सुख और ख्याति मिलेगी. व्यय की अधिकता रहेगी. सप्ताह के मध्य में भावनाओं और कर्तव्य में संतुलन रखना होगा. सांसारिक जीवन के सुख अनुभव होंगे. सप्ताह के अंत में शारीरिक कष्ट, भौतिक सुखों में कमी, शत्रुपक्ष पर नियंत्रण रहेगा. आप थोड़े रूढ़िवादी रहेंगे और नवीन विचारों को ठुकराने की प्रवृत्ति रहेगी, जो आपकी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति में बाधक बनेगी. परिश्रम की अधिकता रहेगी. लम्बी यात्रा संभव है.
माह के प्रथम सप्ताह में नौकरी और शत्रुओं के बारे में सावधान रहें. बाद में सब सहज हो जाएगा. घरेलू विषयों में उदारता रखें. छोटी छोटी बातों की ओर ध्यान न दें. क्रोध नियंत्रित रखें. बुद्धिमत्ता से काम लें. खर्च नियंत्रित रखें. घाटे से बचाव की तैयारी रखें. आय-व्यय का ध्यान रखें. बही-खाता तैयार रखें. गाड़ी संभालकर चलाएं. माह के मध्य में आय में वृद्धि होगी. माह के अंत में आगे बढ़ने के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे.
संबंध- जीवनसाथी से संबंधों का ध्यान रखें. अन्यथा समस्या खड़ी होने वाली है. व्यापारिक सहयोगी धोखा दे सकता है.
प्रोफेशन- धनागमन ठीक ठाक रहेगा. कुछ हानि के योग हैं. सावधानी आवश्यक है. थोड़े दिन संभाल लेने से बढ़िया धनागमन होने वाला है.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव बढ़ने वाला है.
करियर- प्रैक्टिकल के कार्यों को शीघ्र निपटाएं. अनुकूल समय है. लेखन कार्य के लिए भी बढ़िया समय है. नोट्स इत्यादि बनाने के काम पूर्ण कर लें.