होम /न्यूज /एस्ट्रो /Palmistry: व्यक्तित्व और भाग्य बताते हैं अंगुलियों के ये चिह्न, जानें क्या कहता है हस्तरेखा शास्त्र

Palmistry: व्यक्तित्व और भाग्य बताते हैं अंगुलियों के ये चिह्न, जानें क्या कहता है हस्तरेखा शास्त्र

अंगु​लियों के निशान और भाग्य, image-canva

अंगु​लियों के निशान और भाग्य, image-canva

हर व्यक्ति की अंगुलियों पर कोई चिह्न जरूर मौजूद होता है. ये चिन्ह शंकुवत, तंबू, मेहराब, चक्र या मिश्रित आकार का होता है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हर व्यक्ति की अंगुलियों पर कोई चिह्न जरूर मौजूद होता है.
ये चिह्न शंकुवत, तंबू, मेहराब, चक्र या मिश्रित आकार का होता है.
हस्त रेखा शास्त्र में इन चिह्न के हिसाब से व्यक्ति के चरित्र को समझा जाता है.

Palmistry: हर व्यक्ति की अंगुलियों में कोई ना कोई निशान व चिह्न जरूर होता है. आम लोग इन्हें सामान्य समझते हैं, पर हस्तरेखा शास्त्र में यह बहुत अहम हैं. इन्हें व्यक्ति का चरित्र और भाग्य बताने वाला माना जाता है. आइए बताते हैं कि अंगु​लियों के किस निशान को समुद्र शास्त्री किस रूप में देखते हैं.

ये भी पढ़ें: गणेश जी ने चंद्रमा को दिया था श्राप, जिससे चंद्र देव ने खो दी अपनी चांदनी

अंगु​लियों के चिन्ह व भाग्य
पंडित रामचंद्र जोशी के अनुसार अंगुलियों पर आमतौर पर पांच तरह के निशान होते हैं. जो शंकुवत यानी कोण, तंबू यानी टेंट, मेहराब, चक्रवत और मिश्रित आकार के होते हैं. इन चिह्नोंके आधार पर व्यक्ति का चरित्र इस तरह तय होता है:—

1.शंकुवत: जिस व्यक्ति की अंगुली पर शंकुवत निशान होता है, वह मानसिक और भावनात्मक रूप से लचीला माना जाता है. ऐसा व्यक्ति खुद को हालात के अनुसार आसानी से ढाल लेता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से ऐसे व्यक्ति को बदहजमी, ह्रदय रोग व मांसपेशी संबंधी बीमारी होने की आशंका रहती है.

2. तंबू: इस तरह के निशान संवेदनशीलता का प्रतीक हैं. ऐसे लोग आदर्शवादी और कला पसंद होते हैं. भावनात्मक रूप से उनमें लचीलापन होता है, लेकिन वह किसी की भी बातों व प्रतिक्रिया से आसानी से प्रभावित हो जाते हैं. ऐसे व्यक्ति मानसिक दृष्टि से कभी भी असंतुलित हो सकते हैं.

3. मेहराब: अंगुलियों पर मेहराब जैसे निशान का अर्थ रहस्यमय व्यक्ति से लिया जाता है. ऐसे व्यक्ति शंकालु होते हैं. उनका मन डूबा-डूबा रहता है. ऐसे व्यक्ति में रक्त प्रवाह संबंधी बीमारी की आशंका ज्यादा रहती है.

4. चक्रवत: अंगुली पर चक्र जैसा निशान आदर्श माना जाता है. ऐसे निशान वाले व्यक्ति व्यक्तिवादी और स्वतंत्र होते हैं. इनके विचार और कार्य दोनों मौलिक होते हैं. वे अपने विवेक पर आधारित होते हैं. इनका भावनात्मक पक्ष भी मजबूत होता है. परंपराओं और मान्यताओं से ऊपर उठे हुए इन लोगों को मांसपेशियों व रक्त से संबंधित बीमारी के खतरे रहते हैं.

ये भी पढ़ें: मृत्यु के देवता यमराज का किसने किया था वध? जानें फिर कैसे मिला पुनर्जीवन

5. मिश्रित: शंकुवत, तंबू, मेहराब व चक्र में से कोई दो चिह्न मिलने पर मिश्रित चिह्न बनता है. अंगुलियों पर ऐसे चिह्न वाले व्यक्ति व्यवहारिक और यथार्थवादी होते हैं. उन में लचीलापन नहीं होता. थोड़ी सी भी आलोचना या विरोध उन्हें सहन नहीं होता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह असाध्य बीमारियों के शिकार हो सकते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religious

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें