कई राशि के जातकों को तो अकेले भी घूमने का शौक होता है.
किसी भी व्यक्ति की राशि और उसकी जन्मकुंडली को देखकर उस व्यक्ति के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. राशियां हमारे व्यक्तित्व पसंद-नापसंद आदि को दर्शाती हैं. कुछ लोगों को पहाड़ों पर घूमना पसंद होता है. कुछ लोगों को समंदर के किनारे. कुछ लोग किताबें पढ़ना पसंद करते हैं और कुछ लोग टीवी देख कर अपना वक्त निकालते हैं. यह सभी बातें राशियों के कारण हमारे स्वभाव में आती हैं. आज हमें भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कुछ ऐसी ही 4 राशियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घूमने का बहुत शौक होता है.
ऐसा अक्सर देखने में आया है कि मेष राशि के लोग घूमने फिरने के बेहद शौकीन होते हैं. इन्हें घूमने का इतना शौक होता है कि जहां मन चाहे, वहां घूमते हैं. इन लोगों को प्रतिदिन एक नई जगह जाना पसंद होता है. यदि घूमने में इनका कोई साथ नहीं दे तो यह अकेले ही घूमना पसंद करते हैं. इसके अलावा मेष राशि के लोग काफी साहसी भी होते हैं.
यह भी पढ़ें – Vastu Tips: नारियल में होता है माता लक्ष्मी का वास, इन उपायों से होगी तरक्की
वृषभ राशि के लोग कम पैसे और न्यूनतम संसाधनों में ज्यादा से ज्यादा जगह घूमकर अनुभव जुटाना चाहते हैं. ऐसे लोगों की घूमने की पसंद वहां के खाने पर डिपेंड होती है. यह लोग खाने-पीने के बेहद शौकीन होते हैं. वृषभ राशि के लोग एक ही जगह पर कई बार जाना भी खूब पसंद करते हैं.
मिथुन राशि के लोग अनिश्चित होते हैं. ऐसे लोग कभी शांत जगह पर घूमना पसंद करते हैं तो कभी शोर-शराबे वाली जगह पर भी जाना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों की पसंद का पता लगाना थोड़ा मुश्किल काम है. मिथुन राशि के जातक अपना मूड बनाकर कहीं भी घूमने निकल जाते हैं.
यह भी पढ़ें – रत्नों को धारण करने से पहले जान लें इसके बारे में, फायदे की जगह पहुंचा सकते हैं नुकसान
सिंह राशि के लोग घूमने फिरने के लिए ऐसी जगह चलते हैं, जहां इन्हें मौज-मस्ती, पार्टी करने को मिले. सिंह राशि के लोग काफी खुले हुए व्यक्तित्व के होते हैं. यह लोग नई -नई जगहों पर जाकर नए दोस्त बनाने में रुचि रखते हैं. ऐसे लोग अपनी घूमी हुई जगह के बारे में और अपने अनुभवों के बारे में दूसरे लोगों को बहुत ही बेहतर तरीके से समझा सकते हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion