होम /न्यूज /एस्ट्रो /अच्छे मार्गदर्शक होते हैं Y नामाक्षर के जातक, सीधी करते हैं बात, प्यार के मामले में होते हैं थोड़े कच्चे

अच्छे मार्गदर्शक होते हैं Y नामाक्षर के जातक, सीधी करते हैं बात, प्यार के मामले में होते हैं थोड़े कच्चे

Y से शुरू होने वाले लोग समाजसेवी के रूप में विख्यात होते हैं.

Y से शुरू होने वाले लोग समाजसेवी के रूप में विख्यात होते हैं.

नाम के पहले अक्षर से मनुष्य के व्यक्तित्व, स्वभाव और यहां तक कि भविष्य में होने वाली घटनाओं तक के बारे में पता किया जा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

Y से शुरू होने वाले लोग सादे और सरल होते हैं.
Y अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग अपने कर्मों पर भरोसा रखते हैं.

Personality Of Y Letter : अंग्रेजी अक्षर A से Z तक के नाम वाले लोग अपनी अलग-अलग विशेषताएं रखते हैं. हर व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके जीवन में प्रभाव डालता है. आमतौर पर भारतवर्ष में लोग चंद्र की स्थिति के अनुसार नाम रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उस व्यक्ति के आने वाले जीवन के कई चारित्रिक गुणों को बता सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके बारे में बहुत कुछ बताता है. न्यूज़ 18 हिन्दी द्वारा चलाई जा रही इस सीरीज में आज हम भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे अंग्रेजी वर्णमाला के 25वें अक्षर Y से नाम शुरू होने वाले जातकों के बारे में.

कैसा होता है स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अंग्रेजी के अक्षर Y से शुरू होने वाले लोग सादे और सरल होते हैं. इन लोगों को घुमा-फिरा कर बात करना नहीं आता. ये लोग जो भी बात करते हैं एकदम सीधी और सपाट होती है. इनकी बातों में ही इनकी ईमानदारी दिखाई पड़ती है. छल, कपट ना इन्हें आता है और ना इन्हें पसंद होता है. अपनी गलती पर ये लोग तुरंत उसे स्वीकार कर लेते हैं और हमेशा कोशिश करते हैं कि वह इस प्रकार की गलती दोबारा कभी ना करें.

यह भी पढ़े – S अक्षर के नाम वाले जातक होते हैं गंभीर, गुस्सैल, लाइफ पार्टनर के प्रति ऐसा होता है इनका रवैया

दूसरों के लिए होती है हमदर्दी
Y अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग अपने कर्मों पर भरोसा रखते हैं. इनका मानना होता है कि जैसे इनके कर्म होंगे वैसे ही इन्हें उसका फल प्राप्त होगा. ये लोग दूसरों के लिए बहुत हमदर्दी रखते हैं या फिर दूसरों की मदद करते, दूसरों की खुशी में खुश होते दिख जाएंगे. ये सब इनकी आदत में शुमार होता है. इनमें एक खास विशेषता होती है कि यह लोग दूसरे लोगों के हाव-भाव से बहुत जल्दी समझ जाते हैं कि उन्हें किसी प्रकार का कोई कष्ट है या नहीं. यदि कोई मुसीबत में होता है तो उसे बहुत अच्छी सलाह देने की काबिलियत भी रखते हैं. यह एक अच्छे मार्गदर्शक भी होते हैं.

लव और मैरिड लाइव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का नाम Y अक्षर से शुरू होता है, उनकी लव लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं होती. वो प्रेम के मामले में थोड़े कच्चे हो सकते हैं. इन्हें अक्सर बातें भूलने की आदत होती है, जिसके कारण इनकी इनके पार्टनर से अनबन होती रहती है. ये लोग दिल के साफ होते हैं, जिसके कारण ये अपने पार्टनर को आसानी से माफ कर देते हैं परंतु इनका वैवाहिक जीवन अच्छा होता है. ये अपने पार्टनर का बेहद ख्याल रखते हैं और उनकी हर बात मानते हैं.

यह भी पढ़े – Personality of Q Letter: कम दोस्त बनाते हैं Q अक्षर के नाम वाले लोग, घर के प्रति होते हैं समर्पित

करियर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अंग्रेजी के अक्षर Y से शुरू होने वाले लोग समाजसेवी के रूप में विख्यात होते हैं. इन लोगों की रुचि राजनीति में भी होती है. इसके साथ समाज सेवा करना इन्हें पसंद होता है. इसी कारण से यह लोग सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मिल जाते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें