होम /न्यूज /एस्ट्रो /बहुत इमोशनल होते हैं X नामाक्षर के जातक, पत्नी का रखते हैं विशेष ध्यान, स्वभाव होता है ऐसा

बहुत इमोशनल होते हैं X नामाक्षर के जातक, पत्नी का रखते हैं विशेष ध्यान, स्वभाव होता है ऐसा

अंग्रेजी के अक्षर X से शुरू होने वाले नाम के लोग लविंग स्वभाव के होते हैं.

अंग्रेजी के अक्षर X से शुरू होने वाले नाम के लोग लविंग स्वभाव के होते हैं.

हर अक्षर अपने आप में कोई ना कोई गुण और अवगुण लिए होता है. ज्योतिष शास्त्र की शाखा नेम एस्ट्रोलॉजी के जरिए मनुष्य के नाम ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अंग्रेजी के अक्षर X से शुरू होने वाले नाम के लोग लविंग स्वभाव के होते हैं.
X अक्षर के नाम वाले लोगों में कोई न कोई आर्टिस्टिक गुण होता है.

Personality of X letter : अंग्रेजी अक्षर A से Z तक के नाम वाले लोग अपनी अलग-अलग विशेषताएं रखते हैं. हर व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके जीवन में प्रभाव डालता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके बारे में बहुत कुछ बताता है. किसी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके व्यक्तित्व, स्वभाव और यहां तक कि भविष्य में होने वाली घटनाओं तक के बारे में पता किया जा सकता है. आज हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, उन जातकों के बारे में जिनका नाम अंग्रेजी के X अक्षर से शुरू होता है.

कैसा होता है स्वभाव
अंग्रेजी के अक्षर X से शुरू होने वाले नाम के लोग अपने स्वभाव में दूसरों से थोड़ा अलग होते हैं. ये हर मामले में परफेक्ट होना चाहते हैं, लेकिन कई बार किन्हीं कारणों से ये गुस्से के शिकार भी हो जाते हैं. इन लोगों को धीमी गति से कार्य करना बिल्कुल पसंद नहीं होता. ये हर कार्य को जल्दी निपटाने में ही यकीन रखते हैं. किसी भी वस्तु से ये लोग बहुत जल्दी ऊब जाते हैं. इन लोगों को फ्लर्ट करना पसंद होता है. बहुत से रिश्तों को एक साथ चलाने की भी इनमें काबिलियत होती है.

यह भी पढ़ें – S अक्षर के नाम वाले जातक होते हैं गंभीर, गुस्सैल, लाइफ पार्टनर के प्रति ऐसा होता है इनका रवैया

कैसा रहता है वैवाहिक जीवन
अंग्रेजी के अक्षर X से शुरू होने वाले नाम के लोग लविंग स्वभाव के होते हैं. इस वजह से ये अपने जीवन साथी को भी सदा खुश रखते हैं. ज्यादातर इन लोगों को छोटे बच्चे बहुत पसंद होते हैं. ये लोग बहुत ज्यादा इमोशनल और सेंसेटिव होते हैं. छोटी से छोटी बातों को भी यह अपने दिल पर ले लेते हैं, लेकिन अपने जीवनसाथी के प्रति यह सदैव समर्पित रहते हैं.

यह भी पढ़ें – Personality of Q Letter: कम दोस्त बनाते हैं Q अक्षर के नाम वाले लोग, घर के प्रति होते हैं समर्पित

करियर
यदि करियर की बात की जाए तो अंग्रेजी के X अक्षर से शुरू होने वाले लोगों में कोई न कोई आर्टिस्टिक गुण होता है. ये लोग किसी न किसी तरह की कला को सीखते और उसी में आगे बढ़ते हैं. ये लोग अभिनेता, नर्तक, संगीतकार या संगीतज्ञ बनना पसंद करते हैं और इन क्षेत्रों में इनका भविष्य उज्जवल होता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें