होम /न्यूज /एस्ट्रो /Z नामाक्षर के जातक होते हैं रोमांटिक, आनंनदमय बीतता है वैवाहिक जीवन, करियर में प्राप्त करते हैं अलग मुकाम

Z नामाक्षर के जातक होते हैं रोमांटिक, आनंनदमय बीतता है वैवाहिक जीवन, करियर में प्राप्त करते हैं अलग मुकाम

ये लोग एक अच्छे प्रेमी के रूप में अपने जीवनसाथी के विचारों पर खरे उतरते हैं.

ये लोग एक अच्छे प्रेमी के रूप में अपने जीवनसाथी के विचारों पर खरे उतरते हैं.

हर अक्षर प्रत्येक अक्षर से भिन्न होता है. उससे शुरू होने वाले नाम के जातकों का स्वभाव और व्यक्तित्व भी अलग होता है. आप ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अक्षर Z से शुरू होने वाले नाम के लोगों का नौकरीपेशा जीवन सामान्य गुजरता है.
ये लोग निरंतर काम करने वाले होते हैं.

Personality of Z Letter : किसी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से हम उसके आने वाले भविष्य, उसके स्वभाव और करियर के संबंध में बहुत सी चीजें पता लगा सकते हैं. मान्यताओं के अनुसार, किसी व्यक्ति के प्रति अक्षर की अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े हुए गुण होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति का नाम उसके चरित्र की बहुत सी खूबियां और कमियां बयां करता है. यह वास्तविकता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके जीवन के कई राज खोल सकता है. इस सीरीज में आज हम जानेंगे अंग्रजी वर्णमाला के अंतिम 26वें अक्षर Z से शुरू होने वाले नाम के बारे में भोपाल के ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

कैसा होता है स्वभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अंग्रेजी के अक्षर Z से शुरू होने वाले नाम के लोग सामान्यतः रोमांटिक स्वभाव के होते हैं. इन लोगों के स्वभाव में गंभीरता भी होती है, लेकिन इनका अंदाज थोड़ा सा अलग होता है. ये लोग दूसरे लोगों के साथ जल्दी ही घुल मिल जाते हैं. इनका स्वभाव मिलनसार होता है. ये अपनी बातों को एकदम स्पष्ट तौर पर दूसरों के सामने रखते हैं, इन लोगों को धोखा देना नहीं आता.

यह भी पढ़ें – भौतिक सुख की तरफ खिंचे चले जाते हैं W नामाक्षर वाले लोग, जल्द होता है संगत का असर, ऐसी होती है लव लाइफ

कैसा होता है वैवाहिक जीवन

अगर वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो अंग्रेजी के अक्षर Z से शुरू होने वाले नाम के लोग लोगों का प्रेमी जीवन बहुत खुशनुमा रहता है. ये लोग एक अच्छे प्रेमी के रूप में अपने जीवनसाथी के विचारों पर खरे उतरते हैं. वैवाहिक जीवन में ये लोग सदा अपने जीवनसाथी की हर ख्वाहिश को पूरा करने का प्रयास करते हैं और पूरी तरह से उन पर समर्पित होते हैं. सीधे शब्दों में कहा जाए तो इनका वैवाहिक जीवन आनंदमय व्यतीत होता है.

यह भी पढे़ं – बहुत इमोशनल होते हैं X नामाक्षर के जातक, पत्नी का रखते हैं विशेष ध्यान, स्वभाव होता है ऐसा

करियर

अंग्रेजी के अक्षर Z से शुरू होने वाले नाम के लोगों का नौकरी पेशा जीवन सामान्य गुजरता है. ये लोग निरंतर काम करने वाले होते हैं इन लोगों के पास काम की भी कोई कमी नहीं होती और अपने हर काम को पूरी ईमानदारी के साथ करने के कारण यह बुलंदियां प्राप्त करते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें