सिंह राशि के जातकों को शश महापुरुष राजयोग के शुभ लक्षण दिखाई देंगे.
Shash Mahapurursh Rajyog Benefits: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 17 जनवरी को शनि देव ने अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है. कुंभ राशि को शनि की मूल त्रिकोण राशि माना जाता है और इस राशि में शनि के गोचर करने से शश महापुरुष राजयोग निर्मित होता है. यह योग 9 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत ही शुभ और फलदाई माना जाता है. इस योग के निर्माण से लगभग सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है, लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिनके जीवन में इस योग का कुछ खास प्रभाव देखा जा सकेगा, इस विषय में हमें ज्यादा जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
मेष राशि : शनि के अपनी स्वराशि कुंभ में उदय होने के कारण मेष राशि के जातकों को आर्थिक रूप से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. शनि देव मेष राशि वालों की कुंडली के ग्यारहवें भाव में उदित हो रहे हैं. इसे आय और धनलाभ का भाव माना जाता है. इसलिए इस दौरान आपकी आर्थिक तरक्की होगी, नौकरी पेशा लोगों के लिए यह राजयोग वरदान से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें – 16 साल चलती है देव गुरु बृहस्पति की महादशा, बना देती है रंक से राजा, ग्रह दोष के लिए करें 4 उपाय
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों को शश महापुरुष राजयोग के शुभ लक्षण दिखाई देंगे. यह योग सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ होगा. यह योग सिंह राशि के जातकों के कुंडली में सप्तम भाव में बनने जा रहा है. इसे पार्टनरशिप और वैवाहिक जीवन का स्थान माना जाता है. इसलिए आपके अपने जीवन साथी के साथ संबंध पहले से मजबूत होंगे. अविवाहित लोगों के रिश्ते की बात बन सकती है. नौकरी पेशा लोगों को अपनी नौकरी में पदोन्नति व वेतन वृद्धि मिल सकती है. आपके कई दिनों से रुके हुए काम जल्द ही बनेंगे.
यह भी पढ़ें – पूजा-पाठ में क्यों जलाया जाता है घी का दीपक? शास्त्रों में बताई गई है वजह, दिशा का भी रखें ध्यान
कुम्भ राशि : शनि ग्रह के अपनी स्वराशि कुंभ में उदय होने से शश महापुरुष राजयोग का निर्माण हो चुका है. ऐसे में इस राजयोग से कुंभ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. ये राजयोग कुंभ राशि के जातकों की राशि के लग्न भाव में बनने जा रहा है. इसके बनने से कुंभ राशि के जातकों को अपने जीवन साथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही जीवन में तरक्की पाएंगे, भाग्य भी साथ देगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल
Asur 2: कौन है कलयुग को चरम पर लाने वाला 'असुर'? दिखाई ऐसी खलनायकी, बड़े-बड़े स्टार्स के छुड़ा दिए छक्के