होम /न्यूज /एस्ट्रो /मिलनसार होते हैं पेट के बल सोने वाले व्यक्ति, सोने की पोजिशन से जानें अपना व्यक्तित्व, क्या कहते हैं ज्योतिषी पं. हितेंद्र कुमार शर्मा

मिलनसार होते हैं पेट के बल सोने वाले व्यक्ति, सोने की पोजिशन से जानें अपना व्यक्तित्व, क्या कहते हैं ज्योतिषी पं. हितेंद्र कुमार शर्मा

सोते हुए व्यक्ति को देखकर उसका व्यक्तित्व जाना जा सकता है.

सोते हुए व्यक्ति को देखकर उसका व्यक्तित्व जाना जा सकता है.

ज्योतिष शास्त्र की कई शाखाएं हैं, जिनके जरिए मनुष्य के व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है. स्लीपिंग साइंस यह साबित ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सोते हुए व्यक्ति को देखकर उसके व्यक्तित्व के बारे में बताया जा सकता है.
पेट के बल सोना सबसे सामान्य स्थिति है, लेकिन पेट या मुंह के बल सोने से गर्दन की चोटों को बढ़ावा मिलता है

Prediction According to Sleeping Position : आपने अक्सर कई लोगों को यह कहते सुना होगा कि यदि आप किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जानना चाहते हैं तो उसे सोते हुए देखें. हम सभी की सोने की एक पसंदीदा पोजीशन होती है, लेकिन हममें से बहुत से लोग यह नहीं जानते कि हमारे सोने का तरीका हमारे बारे में बहुत सी बातें बता सकता है. दुनिया भर के मनोवैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने सोने की पोजीशन और किसी इंसान के व्यक्तित्व के बीच संबंध स्थापित करने के लिए बहुत से अध्ययन किए हैं, जिसमें उन्हें काफी रोचक अनुसंधान पता लगा है कि हमारा सोने का तरीका हमारे व्यक्तित्व के बारे में बहुत सी जानकारियां देता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

5 सोने की सामान्य पोजिशन

भ्रूण स्तिथि
यह बहुत से लोगों की सोने की सबसे लोकप्रिय पोजीशन में से एक है. ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति इस पोजीशन में सोता है, वह अपने जीवन में आराम और सुरक्षा की तलाश कर रहा है. यह स्थिति सोने के समय दुनिया के खिलाफ पहला देने और सुरक्षित महसूस करने की आवश्यकता को दर्शाती है. यदि कोई व्यक्ति इस स्थिति में सोता है तो वह एक भोला-भाला व्यक्ति है, जो वास्तव में बहुत संवेदनशील भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें – इन 5 त्योहारों पर रोटी बनाना माना जाता है अशुभ, खास व्यंजनों की परंपरा, शास्त्रों से जुड़ा है कनेक्शन

पेट के बल सोना
पेट के बल सोना सबसे सामान्य स्थिति है, लेकिन पेट या मुंह के बल सोने से गर्दन की चोटों को बढ़ावा मिलता है और यह गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक हो सकता है. यदि आप भी पेट के बल सोते हैं तो आप सामाजिक और बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं, लेकिन काम की अधिकता से कभी-कभी आप हड़बड़ी में भी आ जाते हैं. पेट के बल सोने वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि इन लोगों को आलोचना पसंद नहीं होती. यह लोग अपने आप को अंदर से असुरक्षित महसूस करते हैं.

यह भी पढ़ें – घर लाएं फेंगशुई के 8 लकी चार्म्स, जिंदगी में खूब मिलेगी सुख और समृद्धि, सही दिशा का रखें ध्यान

सिर हाथों में रखकर सोना
बहुत लोग इस तरह सोना पसंद करते हैं. यदि आप भी एक तरफ अपनी बाहों के साथ लेटे हैं तो आप वास्तव में एक डॉग की तरह सोते हैं, ऐसे व्यक्ति मित्रवत और भरोसेमंद माने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इन लोगों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है और ये दूसरे लोगों को जल्द ही अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं.

बिल्कुल सीधे होकर सोना
ऐसे बहुत से लोग हैं जो एकदम सीधे एक सैनिक की तरह खड़े होने वाली मुद्रा में सोते हैं. यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आप एक सख्त, रिजर्व और सतर्क व्यक्ति हैं. नींद में इस तरह सोने को सैन्य रुक की तरह माना जाता है. इसका अर्थ है कि आप अपने जीवन को गंभीरता से लेते हैं और अपने जीवन को सही दिशा में जीने के लिए बहुत कुछ उम्मीद करते हैं.

यह भी पढ़ें –  कब काटें नाखून? मिलेगा धन और सफलता, हर दिन का अलग फल होता है प्राप्त

तकिये को साथ लेकर सोना
पुरुषों की अपेक्षा ज्यादातर महिलाएं इस तरह से सोती हैं. तकिए को अपने गले से लगा कर सोना आपको एक खुशमिजाज व्यक्तित्व का व्यक्ति साबित करता है. ऐसे लोग अपने जीवन में रिश्तो को बहुत अधिक महत्व देते हैं और ये लोग दूसरों के प्रति मददगार भी होते हैं. ऐसे लोग जिन्हें प्यार करते हैं उनकी देखभाल भी अच्छी तरह से करना जानते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें