रिपोर्ट – उधव कृष्ण
पटना. शनिदेव की साढ़े साती और ढैय्या का नाम सुनकर ही लोगों के दिलों में डर पैदा होने लग जाता है. पंडित नवीन पांडेय बताते हैं कि शनिदेव कर्मों के अनुसार फल देते हैं, जिस कारण शनि की साढ़े साती और ढैय्या के दौरान लोगों को काफ़ी कष्ट भी उठाने पड़ते हैं. शनि की महादशा से निकालना भी इतना आसान नहीं होता. पंडित नवीन पांडेय की मानें तो इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में ही भ्रमण करेंगे.
कुंभ राशि के स्वामी शनि अपनी राशि में मार्च 2025 तक बने रहेंगे. इससे 3 राशियों पर साढ़े साती और 2 राशियों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा. शास्त्रों के अनुसार जिन लोगों के ऊपर भगवान शनि की कृपा होती है उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ शारीरिक और आर्थिक समस्याओं से भी निजात मिल जाता है.
इन राशियों पर रहेगा प्रभाव
पंडित नवीन पांडेय बताते हैं कि हिंदू नव वर्ष आरंभ होने के साथ मीन, मकर और कुंभ राशि वाले जातकों पर शनि की साढ़े साती चलेगी. वहीं कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर ढैय्या का प्रभाव रहेगा. नवीन पांडेय आगे बताते हैं कि शनि की साढ़े साती और ढैय्या से बचने के कई उपाय हैं. वे आगे कहते हैं कि नवरात्रि में नहा- धो कर शुद्ध मन से माता की नौ रूपों की आराधना करने से भी शनि का प्रभाव कम होगा.
शनि की साढ़े साती और ढैय्या से ऐसे पाएं निजात.
पंडित नवीन पांडेय बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव को न्यायकर्ता भी माना जाता है. शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मो के हिसाब से फल देते हैं. इसलिए जातकों को घबराने की जरूरत नहीं है. शनि के दुष्प्रभाव से खुद को बचाने के लिए जातक काले घोड़े का नाल मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन धारण कर सकते हैं. इसके अलावा प्रातःकाल पीपल के वृक्ष में तिल और गुड़ के साथ तांबे के पात्र से जल अर्पित करने से भी शनि का प्रभाव कम होता है. शनिदेव को प्रसन्न करने हेतु शनि स्त्रोत का पाठ, तिल का दान और सुंदर काण्ड का नियमित पाठ भी किया जा सकता है. हालांकि,पंडित नवीन पांडेय बताते हैं कि व्यवधान ज्यादा होने पर धान के लावा को जल में रखकर उसी जल से स्नान करने से भी शनि की शांति होती है.
.
Tags: Astrology, Varshik Rashifal
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!