साधु सन्यासी काला, भगवा और सफेद रंग का वस्त्र क्यों करते हैं धारण? रोचक है इसके पीछे का कारण
Written by:
Edited by:
Last Updated:
कोई साधु भगवा कपड़े में तो कोई साधु काले रंग के कपड़े में और कई सफेद रंग के कपड़े में दिखाई पड़ते हैं, लेकिन यह सोचने वाली बात है कि अलग-अलग साधू अलग-अलग रंग के कपड़े आखिर क्यों पहनते हैं? यदि आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं पता तो चलिए जानते हैं, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से.
काले रंग के कपड़े पहने ये साधु तंत्र-मंत्र में माहिर होते हैं.Why Sadhus Wear Black, Saffron and White : हिंदू धर्म में सदियों से साधु सन्यासियों को बहुत सम्मान दिया जाता है. शास्त्रों में भी बताया गया है कि जिन लोगों को साधु सन्यासियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है, उनके घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है, लेकिन जिन लोगों पर साधु सन्यासी रुष्ठ हो जाते हैं, वह लोग देखते ही देखते कंगाल भी होते हैं. भारतवर्ष में सबसे ज्यादा साधु संतों की तादाद कुंभ के मेले में दिखाई पड़ती है. इस दौरान बहुत से अलग-अलग रंग के कपड़े पहने साधु सन्यासी दिखाई देते हैं. अलग-अलग साधु अलग-अलग रंग के पहनावे में नजर आते हैं. इसके पीछे क्या वजह है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
क्यों पहनते हैं साधु अलग-अलग रंग के कपड़े?
-यदि ‘साधु’ शब्द के शाब्दिक अर्थ की बात की जाए तो इसका अर्थ होता है, सज्जन पुरुष या भला आदमी. भगवा रंग शैव और शाक्य साधु पहनते हैं. भगवा रंग को ऊर्जा और त्याग का प्रतीक चिन्ह रंग माना जाता है. ऐसा माना गया है कि भगवा रंग के कपड़े धारण करने से मन पर नियंत्रण रहता है और दिमाग शांत रहता है.
यह भी पढ़ें – इन 5 त्योहारों पर रोटी बनाना माना जाता है अशुभ, खास व्यंजनों की परंपरा, शास्त्रों से जुड़ा है कनेक्शन
-दुनिया की सबसे प्राचीन रीति-रिवाजों में हिंदू धर्म का नाम भी आता है. हिंदू धर्म से ही बौद्ध और जैन धर्म की उत्पत्ति हुई है. ऐसा माना गया है कि जैन धर्म में भी साधु सन्यासी होते हैं. जैन धर्म के साधु सन्यासी सदैव सफेद रंग के कपड़े धारण करते हैं. इसके अलावा जैन मुनियों में दो तरह के साधु होते हैं. पहले दिगंबर जैन और दूसरे श्वेतांबर जैन. दिगंबर जैन साधु अपना पूरा जीवन बिना कपड़ों के व्यतीत करते हैं, जबकि श्वेतांबर जैन साधु सफेद कपड़े में जीवन यापन करते हैं.
यह भी पढ़ें – घर लाएं फेंगशुई के 8 लकी चार्म्स, जिंदगी में खूब मिलेगी सुख और समृद्धि, सही दिशा का रखें ध्यान
-भारतीय संस्कृति में भगवा और सफेद रंग के कपड़े पहने बहुत से साधु नजर आते हैं. इसके अलावा, हम में से बहुत से लोगों ने काले कपड़े धारण किए हुए साधुओं को भी देखा है. ऐसे साधु अपने आप को तांत्रिक की संज्ञा देते हैं. माना जाता है कि काले रंग के कपड़े पहने ये साधु तंत्र मंत्र में माहिर होते हैं. कई बार ये ऐसा दावा भी करते हैं कि यह अपने तंत्र-मंत्र से अनेकों प्रकार के असाध्य रोगों का भी इलाज कर सकते हैं. काले कपड़ों के अलावा, यह साधु रुद्राक्ष की माला भी धारण करते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें