नए साल 2022 में शनि का भी गोचर होने वाला है.
Shani Rashi Parivartan 2022: नए साल 2022 में शनि का भी गोचर (Shani Gochar) होने वाला है. शनि मकर राशि (Capricorn) से निकलकर कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश करेंगे. शनि का राशि परिवर्तन ढाई साल पर होता है. शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि देव कर्मों के अनुसार लोगों को फल देते हैं. कुंडली में भी शनि ग्रह की स्थिति और दशा के कारण लोगों को सुख और दुख भोगना होता है. शनि ग्रह की चाल सबसे धीमी होती है, इसलिए इसकी दशा भी अधिक समय के लिए होती है. यह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में ढाई वर्ष का समय लेते हैं. इस समय शनि मकर राशि में हैं, इस वजह से धनु, मकर और कुंभ पर साढ़ेसाती चल रही है, वहीं मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. जिन पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या होती है, उनको काफी परेशानियों का सामना करना होता है. आइए जानते हैं कि नए साल 2022 में शनि का राशि परिवर्तन कब हो रहा है और किन राशि वालों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव होगा.
शनि का राशि परिवर्तन 29 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को होना है. उस दिन शनि का मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर होगा. शनि 24 जनवरी 2020 से मकर राशि में है. शनि के राशि परिवर्तन करते ही मकर राशि वालों पर से शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही तुला और मिथुन राशि वाले भी शनि की ढैय्या से मुक्त हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: शनिदेव को खुश करने के लिए करें ये उपाय, हर दोष से मिलेगी मुक्ति
इन राशियों पर शुरु होगी साढ़ेसाती और ढैय्या
शनि ग्रह के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही नए साल में मिथुन, तुला, कर्क, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले जातकों पर शनि का प्रभाव देखने को मिलेगा. 12 जुलाई 2022 से शनि की वक्री चाल होगी, इस कारण से मकर पर फिर से 17 जनवरी 2023 तक के लिए साढ़ेसाती लग लाएगी.
मकर, कुंभ और धनु पर साढ़ेसाती का प्रभाव होगा. तुला और मिथुन पर शनि की ढैय्या लग जाएगी. इन राशियों के सभी जातक 17 जनवरी 2023 तक शनि के प्रभाव में रहेंगे.
यह भी पढ़ें: शनि ग्रह को इन 7 उपायों से करें मजबूत, रंक से राजा बनाने का है गुण
शनि के प्रभाव से मुक्त रहेंगे ये राशि वाले
नए साल में जब शनि का राशि परिवर्तन होगा, तब मेष, वृष, सिंह और कन्या राशि के जातकों पर साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव नहीं होगा. नए साल 2022 में इन राशि के जातकों को शनि से कोई परेशानी नहीं होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
.
Tags: Astrology