होम /न्यूज /एस्ट्रो /मार्च में होगा शनि का उदय, 3 राशिवालों की पलटेगी किस्मत, नई जॉब, धन लाभ, विवाह का योग

मार्च में होगा शनि का उदय, 3 राशिवालों की पलटेगी किस्मत, नई जॉब, धन लाभ, विवाह का योग

शनि ग्रह का मार्च 2023 में कुंभ राशि में उदय होगा.

शनि ग्रह का मार्च 2023 में कुंभ राशि में उदय होगा.

05 मार्च 2023 को शनि का कुंभ राशि में उदय होगा. शनि उदय से वृषभ, सिंह और कुंभ राशिवालों की किस्मत बदलने वाली है. शनि दे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शनि 31 जनवरी को कुंभ में अस्त हुए थे.
शनि के उदय होने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

मार्च 2023 में शनि ग्रह अपनी ही राशि कुंभ में उदित होने वाले हैं. शनि 31 जनवरी को कुंभ में अस्त हुए थे. शनि अभी अस्त हैं, इस वजह से जिन लोगों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है, वे लोग सावधानी से रहेंगे. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, शनि के उदय होने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन इसमें 3 राशि के जातकों पर शनि देव मेहरबान रहेंगे. शनि देव की कृपा से तीन राशियों वृषभ, सिंह और कुंभ के जातकों को फायदा होने वाला है. शश राजयोग बनने के कारण नौकरी, बिजनेस, करियर में लाभ होगा. 05 मार्च को रात 08:46 बजे शनि का कुंभ में उदय होगा.

शनि उदय 2023 राशियों को फायदा
वृषभ: शनि का उदय होने से आपकी राशि के लोगों के लिए लाभप्रद होगा. शनि देव की कृपा से आपके करियर में तरक्की होगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने वाणी पर संयम रखकर सहकर्मियों के साथ काम करना है, इससे मदद मिलेगी. आपका ग्रोथ होगा. हो सकता है कि आपको नई जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है. जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी मिल सकती है.

शनि देव के शुभ प्रभाव के कारण समय अनुकूल है, यदि आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो उस पर अमल कर सकते हैं. बिजनेस में फायदे के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि बड़े निवेश से पूर्व किसी विशेषज्ञ की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 13 फरवरी को सूर्य गोचर, 3 राशिवालों का चमकेगा भाग्य, सरकारी नौकरी, प्रमोशन और बिजनेस लाभ का योग

सिंह: कुंभ में शनि के उदित होने से आपके रिश्ते पहले से बेहतर होंगे. आपको अपने जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करना चाहिए. उनकी सलाह से आपको धन लाभ हो सकता है. रिश्ते में मधुरता के लिए वाणी और व्यवहार दोनों का अच्छा होना जरूरी है.

यदि आप बिजनेस करते हैं तो आपको कोई बड़ा मौका हाथ लग सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. यदि कोई पार्टनरशिप मिलती है तो उस पर विचार करें. वह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 31 जनवरी से 05 मार्च तक शनि अस्त, 5 बुरी आदतों से कर लें दूरी, वरना न्याय के देवता हो जाएंगे नाराज

कुंभ: शनि ग्रह का उदय आपकी ही राशि में हो रहा है और शनि आपके ग्रह स्वामी भी हैं. ऐसे में आपको लाभ होंगे. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने वाली है. यह आप के भाग्य को प्रबल करेगा. आपके पराक्रम और साहस में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास गजब का होगा.

जो लोग विवाह योग्य हैं, उनकी शादी की बात पक्की हो सकती है. इससे जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है. बिजनेस से जुड़े लोगों को अपने काम में सफलता प्राप्त होगी और मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा. धन की आवक रहेगी.

Tags: Astrology, Shanidev

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें