Shukra Margi 2022: शुक्र (Venus) ग्रह आज 29 जनवरी को धनु राशि (Dhanu) में मार्गी हो रहे हैं यानी अब ये सीधी चाल से चलेंगे. शुक्र ग्रह कल दोपहर 02 बजकर 14 मिनट पर मार्गी होंगे. दृक पंचांग के अनुसार, शुक्र धनु राशि में 27 फरवरी तक रहेंगे, उसके बाद मकर राशि में प्रवेश होगा. शुक्र 27 फरवरी को सुबह 10 बजकर 37 मिनट के बाद से मकर राशि में गोचर करने लगेंगे. शुक्र के मार्गी होने से सभी राशि के जातकों के जीवन में बदलाव होंगे. आइए जानते हैं कि मार्गी शुक्र का आपके जीवन में क्या प्रभाव (Effects) पड़ने वाला है.
मेष: शुक्र के मार्गी होने से मेष राशि के जातकों का भाग्य प्रबल होगा. आय में वृद्धि से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और कार्यों में सफलता मिलेगी.
वृष: मार्गी शुक्र वृष राशि वालों को धन लाभ के अवसर लेकर आएगा. इस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है.
मिथुन: शुक्र ग्रह के कारण आपके जीवन में सुख एवं समृद्धि आएगी. करियर में तरक्की होगी और सफलता के अवसर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: 29 जनवरी से शुक्र हो रहा है मार्गी, इनकी चमकेगी किस्मत
कर्क: कर्क राशि के जातक शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. शुक्र के मार्गी होने से प्रभाव बढ़ेगा.
सिंह: मार्गी शुक्र के कारण फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. अचानक धन लाभ का योग है. योजनाएं सफल होंगी और शिक्षा में बड़ी सफलता मिल सकती है.
कन्या: शुक्र ग्रह आपको संपत्ति का लाभ दे सकता है. यदि आप कोई जमीन, मकान या प्लॉट खरीदना चाहते हैं, तो समय अनुकूल है.
तुला: स्वामी ग्रह शुक्र के मार्गी होने से नौकरी का योग बनेगा. नए अवसर प्राप्त होंगे. नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो समय आपके साथ होगा.
वृश्चिक: यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, तो कर दें. शुक्र के मार्गी होने से निवेश से लाभ मिलेगा.
धनु: शुक्र ग्रह इसी राशि में मार्गी हो रहे हैं, तो इस राशि के जातकों के लिए अच्छा समय आ रहा है. धन लाभ और निवेश से मुनाफा होगा. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें: राहु करेगा राशि परिवर्तन, इन राशि वालों को होगा लाभ
मकर: शुक्र के मार्गी होने से आपको थोड़ा संयमित जीवन जीना होगा. फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना होगा.
कुंभ: शुक्र मार्गी होने से बिजनेस में लाभ होगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. सोच समझकर फैसला करें.
मीन: शुक्र ग्रह आपको धन लाभ देगा. कार्य क्षेत्र में आपकी क्षमता बढ़ेगी, जिससे सफलता के योग बनेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Dharma Aastha