ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लाल मिर्च का इस्तेमाल कई उपायों में किया जा सकता है.
Lal Mirch Ke Upay: हर व्यक्ति के जीवन में सुख और दुखों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन कई बार ऐसी मुसीबत में आती हैं, जो खत्म होने का नाम ही नहीं लेतीं हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति परेशान और चिंतित हो सकता है. इसके साथ ही उस व्यक्ति के काम भी बिगड़ने लगते हैं. बहुत से लोग घर में आ रहीं इन परेशानियों का कारण नकारात्मक ऊर्जा को मानते हैं और बहुत से लोग इन परेशानियों के कारण नजर दोष भी मानते हैं. ज्योतिष शास्त्र में लाल मिर्च के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से जीवन में समृद्धि आ सकती है. लाल मिर्च से किए गए इन उपायों में जीवन की बड़ी परेशानियों को कम किया जा सकता है. वे कौन-से उपाय हैं आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
परेशानियों को दूर करने के लिए
हर व्यक्ति के जीवन में बाधाएं आती रहती हैं, लेकिन कई बार कुछ बाधाएं ऐसी होती हैं जो दूर होने का नाम ही नहीं लेतीं. यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको एक बड़े बर्तन में पानी लेकर उसमें 21 लाल मिर्च के बीज डाल दें. सोते समय इस बर्तन को अपने सिर के पास रख कर सोएं और सुबह 7 बार इस बर्तन को अपने सिर के ऊपर भी घुमा कर इस पानी को घर से बाहर कर दें. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाएं जल्द दूर हो सकती है.
यह भी पढ़ें – घर में लगा मनी प्लांट बना सकता है कंगाल, वास्तु के अनुसार रखें इन बातों का ध्यान
सफलता प्राप्ति के लिए
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति लगातार प्रयासरत रहता है, लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती. ऐसे में 5 सूखी लाल मिर्च लेकर किसी भी कार्य को करने से पहले घर की दहलीज पर रख दें. इसके बाद उस कार्य पर जाने के लिए घर से बाहर निकाले, मान्यता है कि ऐसा करने से किए जाने वाले कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है.
नजर दोष से मुक्ति के लिए
यदि आपके घर में किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है, तो 7 लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में नजर लगे व्यक्ति के सिर से उतारें. फिर सातों मिर्च को आग में डाल दें. माना जाता है ऐसा करने से किसी भी प्रकार का नजर दोष दूर हो जाता है.
धर्म
यह भी पढ़ें – महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, 3 राशि के जातकों की चमक उठेगी किस्मत
शत्रुओं पर विजय के लिए
यदि आपके शत्रु आप पर लगातार हावी होते जा रहे हैं, तो ऐसे में मंगलवार या शनिवार की रात को अपने घर के आगे एक गड्ढा करें और उस गड्ढे में 5 लाल मिर्च अपने दुश्मन का नाम लेकर अपने सिर से 5 बार घुमाते हुए में दबा दें. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि गड्ढे में लाल मिर्च दबाने के बाद उसे पीछे मुड़कर ना देखें. माना जाता है ऐसा करने से जीवन से शत्रुओं का नाश हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion