होम /न्यूज /एस्ट्रो /राहु का दुष्प्रभाव देता है कई तकलीफ, 5 लक्षणों से करें पहचान, 4 उपाय कम कर सकते हैं दोष

राहु का दुष्प्रभाव देता है कई तकलीफ, 5 लक्षणों से करें पहचान, 4 उपाय कम कर सकते हैं दोष

राहु खराब स्थिति में है तो व्यक्ति छोटी-छोटी बात पर चिड़चिड़ाने लगता है.

राहु खराब स्थिति में है तो व्यक्ति छोटी-छोटी बात पर चिड़चिड़ाने लगता है.

Negative Impact Of Rahu : राहु ज्योतिष शास्त्र में एक ऐसा नाम है, जो प्रत्येक जातक के मन में कहीं ना कहीं डर पैदा कर ही ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कुंडली में राहु खराब स्थिति में है तो वह व्‍यक्ति जादू-टोने के चक्‍कर में पड़ सकता है.
किसी व्यक्ति का राहु खराब है तो उसके घर में वॉशरूम-टॉयलेट गंदा या टूटा-फूटा रहता है.

Negative Impact Of Rahu : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कुंडली में किसी ग्रह की स्थिति अशुभ है तो जातक को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वैदिक ज्योतिष में राहु, केतु और शनि शुभ ग्रह के रूप में जाना जाता है. यदि किसी जातक की कुंडली में राहु ग्रह अशुभ स्थिति में बैठा है तो उसका नकारात्मक प्रभाव जातक के जीवन पर देखने को मिलता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु अशुभ परिणाम दे रहा है तो उसे कई लक्षणों से पहचान सकते हैं. साथ ही इन दोषों के प्रभाव को कम करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं जिसके बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

राहु की अशुभ स्थिति के लक्षण

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में है तो वह व्यक्ति नशे की लत का शिकार हो सकता है.

यह भी पढ़ें – कुंडली में उच्च का राहु देता है अच्छे परिणाम, इस तरह पहचानें शुभ-अशुभ, जानें क्यों कहलाता है क्रूर ग्रह

2. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु खराब हो तो उस व्यक्ति के घर की देहरी दब सकती है या खराब हो सकती है. इसके अलावा यदि घर की सीढ़ियों का गलत दिशा में बनना या टूटा-फूटा होना राहु दोष की तरफ इशारा करता है.

3. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु खराब स्थिति में है तो व्यक्ति छोटी-छोटी बात पर चिड़चिड़ाने लगता है. इसके अलावा वो हमेशा हर बात के लिए रोना रोते हैं और उनका भविष्‍य को लेकर उदासीन नजरिया बना रहता है.

4. यदि किसी व्यक्ति का राहु खराब है तो उसके घर में वॉशरूम-टॉयलेट गंदा या टूटा-फूटा रहता है. इस मामले में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

5. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु खराब स्थिति में है तो वह व्‍यक्ति जादू-टोने के चक्‍कर में पड़ सकता है.

राहु की खराब स्थिति से बचने के उपाय

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु खराब है तो उस व्यक्ति को शनिवार का व्रत करना चाहिए.

2. राहु दोष कम करने के लिए अपने घर के मन्दिर में राहु यंत्र की स्थापना करें, और नियमित रूप से उसकी विधि विधान से पूजा करें. इससे काफी फर्क पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें – पाना चाहते हैं सफलता, अपनाएं पान के पत्तों के 4 सरल उपाय, मिनटों में बनेंगे कई बड़े काम

3. ज्‍योतिष शास्त्र के अनुसार, के राहु दोष कम करने के लिए चांदी के 2 छोटे-छोट सांप बनवाकर बहते जल में प्रवाहित करें. लाभ हो सकता है.

4. खराब राहु की शांति के लिए बीज मंत्र: ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः का 18,000 बार जाप करना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें