मेष राशि के जातकों को कार्यस्थल पर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
Surya Ka Rashi Parivartan April 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में मौजूद प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल से राशि परिवर्तन करते हैं. यह प्रक्रिया ग्रह गोचर कहलाती है, जिसका प्रत्येक राशि पर शुभ-अशुभ दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. 14 अप्रैल 2023 को ग्रहों के राजा सूर्य मंगल की राशि यानी मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसके कारण 4 राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. वे कौन सी राशियां हैं, आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि मेष है, उनके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन लाभकारी माना जा रहा है. मेष राशि के जातकों को कार्यस्थल पर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. धन लाभ के योग से आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. परिजनों का साथ मिलेगा और लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्या दूर हो सकती है.
यह भी पढ़ें – कुंडली में उच्च का राहु देता है अच्छे परिणाम, इस तरह पहचानें शुभ-अशुभ, जानें क्यों कहलाता है क्रूर ग्रह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि मिथुन है, उनके लिए सूर्य का मेष राशि में प्रवेश आकस्मिक धन लाभ के योग बना रहा है. यदि आपने किसी को पैसे उधार दिए हैं तो वह वापस मिल सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं, बिजनेस में फायदे की संभावना, विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं साथ ही आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त हो सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि सिंह है, उनके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ माना जा रहा है. इस दौरान आप जो भी काम शुरू करने का विचार कर रहे हैं, उसमें आपको सफलता प्राप्त हो सकती है. करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है. घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
यह भी पढ़ें – पाना चाहते हैं सफलता, अपनाएं पान के पत्तों के 4 सरल उपाय, मिनटों में बनेंगे कई बड़े काम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि वृश्चिक है उनके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन आय में बढ़ोत्तरी के योग बना रहा है. व्यापार और नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. पुराने दोस्तों से अचानक मुलाकात हो सकती है, जो सुखद रहेगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu