काली सरसों दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकती है.
Black Masturd Measures : ज्योतिष शास्त्र में जीवन को सरल और सुखमय बनाने के लिए कई सारे उपायों के बारे में बताया गया है. यह उपाय हम घर की रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ चीजों से भी कर सकते हैं. घर की रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली काली सरसों यानी राई का इस्तेमाल तो हम सभी खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में काली सरसों मतलब राई के कुछ अच्छे, सरल और अचूक उपायों को करने के बारे में भी बताया गया है. काली सरसों के ये उपाय बुरी नजर से बचाने के साथ-साथ घर में सुख-शांति और समृद्धि को भी लाते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
यदि कई दिनों से आपके बनते हुए काम अचानक बिगड़ रहे हैं या फिर किसी काम को पूरा करने में रुकावटें आ रही हैं तो ऐसे में आप गुरुवार के दिन काली सरसों यानी राई का दान जरूर करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काली सरसों का दान करने से रुके हुए काम बनने शुरू हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें – धन प्राप्ति और व्यापार में वृद्धि के लिए करें ये अचूक उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर, मिलेगी तरक्की
राई का इस्तेमाल नज़र उतारने के लिए भी किया जाता है. यदि आपके घर में किसी को बुरी नज़र लग गई है तो आप राई के कुछ दानें, सात साबुत लाल मिर्च और नमक के साथ मिला लें. इन चीजों को नज़र लगे व्यक्ति के सिर से 7 बार घुमाएं और इन्हें जलती आग में डाल दें. यह उपाय आप बाएं हाथ से करें, ऐसा करने से नज़र लगा व्यक्ति जल्दी ठीक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें – होंठ, ठुड्डी और भौहें, ये तीन अंग खोलते हैं महिलाओं के स्वभाव का राज़
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काली सरसों से कई तरह की बाधाओं को दूर किया जाता है. काली सरसों दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकती है. यदि बहुत दिनों से आपकी किस्मत भी आपका साथ नहीं दे रही है तो आपको एक घड़े में पानी भरकर उसमें काली सरसों के दाने डाल देना चाहिए और इस पानी से नहा लें. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से जल्द ही आपका दुर्भाग्य दूर हो जाएगा.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत