होम /न्यूज /एस्ट्रो /बुरी नज़र से बचने के लिए अपनाएं काली सरसों के ये अचूक उपाय

बुरी नज़र से बचने के लिए अपनाएं काली सरसों के ये अचूक उपाय

काली सरसों दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकती है.

काली सरसों दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकती है.

ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य की समस्या को दूर करने के कई सरल और अचूक उपाय बताए गए हैं. काली सरसों के कुछ उपायों को अपनाकर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

काली सरसों से कई तरह की बाधाओं को दूर किया जाता है.
काली सरसों दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकती है.

Black Masturd Measures : ज्योतिष शास्त्र में जीवन को सरल और सुखमय बनाने के लिए कई सारे उपायों के बारे में बताया गया है. यह उपाय हम घर की रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ चीजों से भी कर सकते हैं. घर की रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली काली सरसों यानी राई का इस्तेमाल तो हम सभी खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में काली सरसों मतलब राई के कुछ अच्छे, सरल और अचूक उपायों को करने के बारे में भी बताया गया है. काली सरसों के ये उपाय बुरी नजर से बचाने के साथ-साथ घर में सुख-शांति और समृद्धि को भी लाते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

काम में आ रही रुकावटों को दूर करने के उपाय

यदि कई दिनों से आपके बनते हुए काम अचानक बिगड़ रहे हैं या फिर किसी काम को पूरा करने में रुकावटें आ रही हैं तो ऐसे में आप गुरुवार के दिन काली सरसों यानी राई का दान जरूर करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काली सरसों का दान करने से रुके हुए काम बनने शुरू हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें – धन प्राप्ति और व्यापार में वृद्धि के लिए करें ये अचूक उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर, मिलेगी तरक्की

बुरी नज़र से बचने के लिए

राई का इस्तेमाल नज़र उतारने के लिए भी किया जाता है. यदि आपके घर में किसी को बुरी नज़र लग गई है तो आप राई के कुछ दानें, सात साबुत लाल मिर्च और नमक के साथ मिला लें. इन चीजों को नज़र लगे व्यक्ति के सिर से 7 बार घुमाएं और इन्हें जलती आग में डाल दें. यह उपाय आप बाएं हाथ से करें, ऐसा करने से नज़र लगा व्यक्ति जल्दी ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें – होंठ, ठुड्डी और भौहें, ये तीन अंग खोलते हैं महिलाओं के स्वभाव का राज़

सोए भाग्य को जगाने का उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काली सरसों से कई तरह की बाधाओं को दूर किया जाता है. काली सरसों दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकती है. यदि बहुत दिनों से आपकी किस्मत भी आपका साथ नहीं दे रही है तो आपको एक घड़े में पानी भरकर उसमें काली सरसों के दाने डाल देना चाहिए और इस पानी से नहा लें. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से जल्द ही आपका दुर्भाग्य दूर हो जाएगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें