जब ग्रह और नक्षत्रों में बदलाव आता है, तब कुछ लोगों की किस्मत चमक जाती है.
Surya Guru ki Yuti : कुंडली में मौजूद 9 ग्रह मनुष्य के जीवन पर प्रभाव डालते हैं. हर ग्रह की चाल का मनुष्य के प्रत्येक कार्यों पर प्रभाव पड़ता है. जब दो ग्रह एक ही राशि में आ जाते हैं तो इसे ग्रहों की युति कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूरज को आत्मा और बृहस्पति को ईश्वर का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब इन दोनों ग्रहों की युति होती है तो यह सभी राशियों को प्रभावित करती है. कुछ राशियों को सूर्य और बृहस्पति ग्रह की युति लाभ पहुंचाती है और कुछ राशियों को कष्ट भी देती है. इस बार वर्ष 2023 में सूर्य और गुरु 12 साल बाद मेष राशि में युति बनाने जा रहे हैं. सूर्य 14 अप्रैल 2023 को और गुरु 22 अप्रैल 2023 को मेष राशि में गोचर करेंगे. इस प्रकार दोनों ग्रह 22 अप्रैल को युति बनाएंगे. इससे किन राशि के जातकों को लाभ होगा आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
कर्क राशि
सूर्य और बृहस्पति ग्रह की युति से कर्क राशि वालों को लाभ प्राप्त होगा. कर्क राशि वालों को अपने कार्य क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी. सूर्य और गुरु की युति कर्क राशि के दसवें भाव में बनने जा रही है. ऐसा होने से कर्क राशि के जातकों को नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकेंगे. जो लोग व्यापार करते हैं उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. कोर्ट कचेरी से जुड़े मामलों में भी विजय प्राप्त होगी. आय के नए स्तोत्र बनेंगे और फिजूलखर्ची में रोक लगेगी.
यह भी पढ़ें – केतु का तुला राशि में होगा गोचर, 4 राशिवालों को मिलेगी अपार सफलता और धन
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को भी सूर्य और गुरु की युति लाभ पहुंचाने जा रही है. सिंह राशि में सूर्य और गुरु की युति नवे भाव में होगी इस के दौरान सिंह राशि वाले जातकों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. जीवन में सकारात्मकता आएगी. विदेश यात्रा या विदेश में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह साकार हो सकता है. इस दौरान सिंह राशि के जातक जिस भी काम को हाथ में लेंगे उसमें उन्हें लाभ प्राप्त होगा. यदि कुछ काम लंबे समय से रुके हुए हैं तो वह भी पूरे होंगे.
मीन राशि
सूर्य और बृहस्पति ग्रह की युति मीन राशि के दूसरे भाव में बनने जा रही है. सूर्य और गुरु की युति मीन राशि वाले जातकों के लिए लाभदायक साबित होगी. मीन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जीवन में सफलता और समृद्धि आएगी, अचानक से आर्थिक स्थिति ठीक होगी. रुपए पैसे में बढ़ोत्तरी होगी. अपनी बातचीत से दूसरों को प्रभावित करने में कामयाब रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- पर्स में इन 4 चीजों को रखने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, तुरंत निकाल दें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका