होम /न्यूज /एस्ट्रो /सूर्य ग्रहण से 3 राशिवालों का चमकेगा भाग्य, मिल सकता है बड़ा पद, धन प्राप्ति और स्वास्थ्य लाभ योग

सूर्य ग्रहण से 3 राशिवालों का चमकेगा भाग्य, मिल सकता है बड़ा पद, धन प्राप्ति और स्वास्थ्य लाभ योग

साल पहला सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को लगेगा.

साल पहला सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को लगेगा.

Surya Grahan 2023 Zodiac Effects: 10 अप्रैल को सूर्य ग्रहध लगने वाला है. इस दिन के सूर्य ग्रहण से वृष, मिथुन और धनु राश ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को सुबह 07:05 बजे से लेकर दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा.
10 अप्रैल का सूर्य ग्रहण तीन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाला है.

Solar Eclipse 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को लगेगा. उस समय सूर्य मेष राशि में होगा और इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को सुबह 07:05 बजे से लेकर दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा. 05 घंटे 24 मिनट के इस सूर्य ग्र​हण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा क्यों​कि यह अपने देश में दिखाई नहीं देगा. हालांकि इस सूर्य ग्रहण के प्रभाव से राशियां बच नहीं पाएंगी. सूर्य ग्रहण कुछ राशिवालों के लिए नकरात्मक फल दे सकता है तो वहीं यह तीन राशि के जातकों की किस्मत को खोलने वाला साबित होगा.

श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी बताते हैं कि 10 अप्रैल का सूर्य ग्रहण तीन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाला है. 12 राशि चक्र में से 3 राशियों वृष, मिथुन और धनु का भाग्य बढ़ेगा. भाग्य के प्रबल होने से इनके करियर में उन्नति होगी, वाद विवाद के मामलों में सफलता मिलेगी, धन प्राप्ति का योग बनेगा और सेहत अच्छी रहेगी. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण से वृष, मिथुन और धनु राशिवालों को होने वाले लाभ के बारे में.

यह भी पढ़ें: कब है साल का पहला सूर्य ग्रहण? जान लें सूतक काल, मेष समेत 5 राशियों की सेहत-करियर पर होगा बुरा प्रभाव

सूर्य ग्रहण 2023 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव
वृष:
सूर्य ग्रहण के सकारात्मक प्रभाव से आपकी सैलरी में वृद्धि हो सकती है या फिर वर्तमान नौकरी में ही कोई नया पद प्राप्त हो सकता है. जो लोग नई जॉब की तलाश कर रहे हैं, उनको सफलता प्राप्त होगी. नए प्रस्ताव से तरक्की की राह मिलेगी.

आय बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आप पहले से अधिक बचत कर पाएंगे. सूर्य ग्रहण से आपके जीवन शैली में गुणवत्ता युक्त सुधार होगा. सुख-सुविधाएं भी बढ़ेंगी.

यह भी पढ़ें: 5 संकेत हैं कमजोर शुक्र ग्रह की निशानी, रहती है कंगाली की हालत, इन उपायों से आएगी खुशहाली

मिथुन: सूर्य ग्रहण का सकारात्मक लाभ आपकी राशिवालों को मिलेगा. अचानक धन लाभ का योग बन रहा है. हो सकता है कि आपका पुराना फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाए. इससे आपको खुशी होगी. नव दंपत्तियों के लिए संतान प्राप्ति का योग है.

यदि आप किसी कोर्ट में फंसे हुए हैं तो चिंता न करें, सूर्य के प्रभाव से आपको सफलता मिल सकती है. फैसला आपके पक्ष में हो सकता है, जिससे राहत मिलेगी. आप राजनीति में हैं तो आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने वाली है.

धनु: सूर्य ग्रहण के प्रभाव से आपकी राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. बिजनेस में लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे. मुनाफा होने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों के रूतबे में बढ़ोत्तरी हो सकती है. फिर भी आपको अपने सहकर्मियों के साथ सही व्यवहार करना होगा. इस दौरान आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सुखमय होगा.

सूर्य ग्रहण उपाय
सभी राशि के जातकों को सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए. स्नान के बाद नियमित तौर पर जल अर्पित करना चाहिए. इससे करियर और बिजनेस में उन्नति होगी.

Tags: Astrology, Solar eclipse, Surya Grahan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें