साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को लगेगा.
साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल दिन गुरुवार को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण 05 घंटे 24 मिनट तक रहेगा और यह खग्रास सूर्य ग्रहण होगा. सूर्य जब मेष राशि में होगा, तब ग्रहण लगेगा. 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण सुबह 07:05 बजे से लग जाएगा और दोपहर 12:29 बजे सूर्य ग्रहण खत्म होगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. वैसे सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण के प्रारंभ होने से 12 घंटे पूर्व ही प्रारंभ हो जाता है और यह ग्रहण के समापन के साथ खत्म होता है.
इस सूर्य ग्रहण का पांच राशियों मेष, सिंह, कन्या, वश्चिक और मकर राशि के जातकों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि सूर्य ग्रहण इन पांच राशियों पर क्या असर होगा?
यह भी पढ़ें: बुध का गोचर आज, 7 राशिवालों के करियर-बिजनेस में लगेंगे चार चांद, आर्थिक संकट होगा दूर
सूर्य ग्रहण 2023 राशियों पर प्रभाव
मेष: यह सूर्य ग्रहण आपकी राशि में सूर्य के मौजूद रहते लग रहा है, इसलिए इस ग्रहण का प्रभाव आप पर अधिक होग. इससे आपकी सेहत और करियर पर प्रतिकूल असर होगा. प्रमोशन रूक सकता है, जिससे तनाव होगा. इस समय में आपको अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखना चाहिए. धन को बेकार की वस्तुओं पर न खर्च करें. गलत आदतों के कारण समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
सिंह: सूर्य आपकी ही राशि के स्वामी ग्रह हैं और ये ग्रहण के समय प्रभावित होंगे. ऐसे में आपकी राशि के जातकों के करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. आपको संभलकर फैसले करने होंगे. वेतन वृद्धि या पद में तरक्की मन के अनुकूल न होने से परेशान हो सकते हैं, लेकिन आवेश में किया गया निर्णय आपके लिए नुकसानदायक रहेगा. शिक्षा में जातकों को मेहनत करना होगा, तभी परिणाम मिलेगा. आपकी राशि के लोगों को संयम से काम करना होगा.
यह भी पढ़ें: 15 फरवरी को शुक्र का गोचर, मालव्य राजयोग से 3 राशिवालों का होगा भाग्योदय
कन्या: सूर्य ग्रहण से कन्या राशि के जातकों के जीवन में कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. इस समय में आपको यात्रा सावधानी से करनी होगी और वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाएं. आपका कोई कीमती सामान चोरी हो सकता है, इस वजह से सतर्क रहना होगा. जब भी यात्रा करें तो सुरक्षा को लेकर सजग रहें. धन हानि की आशंका है. सोच-समझकर किसी को पैसे दें या निवेश करें. इस समय में आपको वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा. गलत बातों की वजह से शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है.
वृश्चिक: सूर्य ग्रहण का प्रभाव आपकी भी राशि पर होगी. आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. आपको अपने काम गोपनीयता के साथ करने होंगे, नहीं तो शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. फिजूलखर्च से बचना होगा और मन पर नियंत्रण रखना होगा, वरना आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है और उधार की नौबत आ सकती है. सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव से आपको वाहन चलाने में सावधानी रखनी होगी क्योंकि दुर्घटना की आशंका है.
मकर: सूर्य ग्रहण के कारण मकर राशि वालों को नौकरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. काम का तनाव सेहत पर हावी हो सकता है, इसलिए तनाव से बचने के लिए योग करें. आपकी मां की सेहत भी खराब हो सकती है. सुख सुविधाओं पर धन खर्च करने के बाद भी संतुष्टि नहीं मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Solar eclipse, Surya Grahan