13 फरवरी 2023 को कुंभ राशि में सूर्य और शनि की युति होगी.
फरवरी माह में दो बड़े ग्रहों सूर्य और शनि की युति बनने जा रही है. सूर्य और शनि की युति कुंभ राशि में बनेगी. दोनों ही ग्रहों में शत्रु भाव रहता है, जबकि सूर्य पिता और शनि पुत्र हैं और कुंभ शनि की राशि है. वे कुंभ के स्वामी ग्रह हैं. 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में आएंगे और शनि पहले से ही वहां विद्यमान हैं, जिससे पिता और पुत्र की बनी युति तीन राशि के जातकों के लिए कठिन समय लाएगा. शनि और सूर्य की युति से कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों के जीवन में बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इनके धन, बिजनेस और सेहत पर चोट पड़ सकती है.
सूर्य-शनि की युति: 13 फरवरी से 15 मार्च तक
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, सूर्य देव 13 फरवरी को सुबह 09:57 बजे मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. उस समय सूर्य की कुंभ संक्रांति होगी. शनि ग्रह 17 जनवरी को रात 08:02 बजे से कुंभ राशि में है. ऐसे में कुंभ राशि में सूर्य और शनि की युति 13 फरवरी से बन रही है. सूर्य देव 15 मार्च को सुबह 06:47 बजे कुंभ से निकलकर मीन में प्रवेश करेंगे, तब शनि और सूर्य की युति खत्म होगी. कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों को 13 फरवरी से 15 मार्च तक संभलकर रहना होगा.
यह भी पढ़ें: मकर राशिवालों को मिल सकती है सरकारी नौकरी, जानें कुंभ-मीन का मासिक राशिफल फरवरी 2023
सूर्य-शनि की युति का राशियों पर प्रभाव
कर्क: सूर्य और शनि की युति से कर्क राशि के जातकों पर ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ सकता है. आपके धन पर सूर्य और शनि की वक्र दृष्टि रहेगी. इससे आपको धन हानि हो सकती है, फिजूलखर्ची से आर्थिक पक्ष कमजोर होगा. आपको कार्यस्थल पर वाद विवाद से बचना है और वाणी पर संयम रखना होगा.
आपको चोट लगने की आशंका है, इसलिए सावधानी से याात्रा करें. वाहन संभल कर चलाएं. बिजनेस में लेने देन सावधानी से करें क्योंकि धन हानि की आशंका है. आप पर शनि की ढैय्या भी चल रही है, इसलिए आप शनि देव की पूजा करें और रोज सूर्य देव को जल अर्पित करें.
यह भी पढ़ें: तुला राशिवालों को मिल सकता है गुप्त धन, वृश्चिक-कन्या राशिवाले पढ़ें मासिक राशिफल फरवरी 2023
वृश्चिक: जो लोग बिजनेस से जुड़े हुए हैं, उन लोगों को 13 फरवरी से 15 मार्च के बीच संभलकर रहना होगा. निवेश, उधार आदि में मामले में सावधान रहना होगा क्योंकि सूर्य और शनि की युति आपको बिजनेस में घाटा करा सकते हैं. आपको अपने मानसिक सेहत पर ध्यान देना होगा, तनाव से बचें, योग और प्राणायाम करें. माता जी की सेहत खराब हो सकती है.
आपकी राशि पर भी शनि की ढैय्या चल रही है, इसलिए आप स्नान के बाद शनि कवच का पाठ करें. सूर्य देव को जल अर्पित करें.
कुंभ: आपकी ही राशि में शनि और सूर्य की युति बन रही है, दोनों के विपरीत स्वभाव के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आप अपनी सेहत का ध्यान रखें. खानपान सही करें और योग करें. इन दोनों ग्रहों के कारण आपके वैवाहिक जीवन में भी खटास आ सकती है. आप अपनी वाणी पर संयम रखें और जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करें. वाद विवाद की स्थिति को पैदा न होने दें.
यदि आप कोई नया बिजनेस या नया प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल नहीं है. इसे आप 15 मार्च के बाद कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Shanidev