होम /न्यूज /एस्ट्रो /इस विधि से करें मंगलवार का व्रत, बजरंगबली का मिलेगा आशीर्वाद, हर काम में मिलेगी सफलता

इस विधि से करें मंगलवार का व्रत, बजरंगबली का मिलेगा आशीर्वाद, हर काम में मिलेगी सफलता

मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान को समर्पित किया गया है. (Image-Shutterstock)

मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान को समर्पित किया गया है. (Image-Shutterstock)

हिंदू धर्म में सप्ताह के सात दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित किया ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान को समर्पित किया गया है.
हनुमान जी का व्रत करने से आपकी कुंडली के सभी ग्रह शांत रहते हैं.

Tuesday Fast Tips: भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी को कलयुग का अदृश्य देवता माना जाता है. हनुमान जी इकलौते ऐसे देवता हैं जो हर युग में किसी न किसी रूप में विद्यमान रहते हैं और लोगों के संकट हरते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी की सच्चे हृदय से सेवा करने और उनका व्रत रखने से बजरंगबली की कृपा अपने भक्तों पर सदैव बनी रहती है और हनुमान जी के भक्तों पर कभी भी कोई संकट नहीं आता, लेकिन व्रत रखने के कुछ नियम और विधान बताए गए हैं. जो बहुत से लोगों को नहीं पता होते आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य आलोक पांड्या से मंगलवार व्रत विधि और इसके लाभ.

व्रत करने के लाभ
ज्योतिष शास्त्र मानता है कि हनुमान जी का व्रत करने से कुंडली के मौजूद सभी ग्रह शांत रहते हैं और हनुमान जी की असीम कृपा भी प्राप्त होती है. माना जाता है कि जो सच्चे मन से हनुमान जी का व्रत रखता है. हनुमान जी उस पर कभी भी संकट नहीं आने देते. संतान प्राप्ति के लिए भी हनुमान जी के व्रत को सर्वोत्तम माना जाता है. हनुमान जी का व्रत करने से काली शक्तियों का प्रभाव नहीं पड़ता. इसके अलावा मंगलवार का व्रत करने से व्यक्ति में सम्मान साहस और पुरुषार्थ भी बढ़ता है.

यह भी पढ़ें- 18 फरवरी को महाशिवरात्रि, 3 दशक बाद बन रहा शुभ संयोग, इस विधि से करें पूजा

व्रत करने की सही विधि
– मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान को समर्पित किया गया है. यदि आप मंगलवार का व्रत करना चाहते हैं तो इसे लगातार 21 मंगलवार तक करना चाहिए. ब्रह्म मुहूर्त में मंगलवार के दिन उठकर स्नान आदि से निवृत होकर हनुमान जी का ध्यान करें और व्रत का संकल्प करें.
– उसके बाद अपने घर के ईशान कोण में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित कर उसमें गंगाजल के छींटे देकर लाल कपड़ा धारण कराएं.
– फिर पुष्प रोली और अक्षत से हनुमान जी का अभिषेक करें. इसके बाद चमेली के तेल का दीपक जलाएं और तेल की कुछ सीटें हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति पर भी डालें.

– पूजा प्रारंभ करने से पहले हनुमान जी को फूल, अक्षत अर्पित करें. साथ ही फूल हाथ में रखकर उनकी कथा पढ़े या सुने और हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ भी करें.
– इसके बाद बजरंगबली को भोग लगाएं और अपनी मनोकामना उनसे कहें.
– जो प्रसाद आपने चढ़ाया है उसे अपने घर के सभी सदस्यों में वितरित कर दें.
– यदि संभव हो सके तो इस दिन दान भी करें. शाम के वक्त हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें. साथ ही हनुमान जी की आरती करें.
– 21 मंगलवार व्रत पूरे होने के बाद 22 वे मंगलवार को विधि विधान के साथ बजरंगबली को चोला चढ़ाएं और 21 ब्राह्मणों को बुलाकर उन्हें भोजन कराएं और अपनी क्षमता के अनुसार दान दक्षिणा दें.

यह भी पढ़े – महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन 3 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Hanuman, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें