आज का राशिफल
बुद्धिजीवियों या साहित्य प्रेमियों के साथ मुलाकात से आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी. अच्छा समय व्यतीत करेंगे. नए काम का आरंभ कर सकेंगे. लंबी दूरी की यात्रा या तीर्थस्थान जा सकते हैं. विदेशगमन के लिए अवसर निर्मित होंगे. विदेश बसने वाले मित्रों या स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम रहेगा. संतान की समस्याओं से चिंता उत्पन्न होगी.
वाणी और व्यवहार पर आज संयम रखना आवश्यक है. दैनिक कामों के अतिरिक्त नए काम हाथ में लेना उचित नहीं है. बीमार पड़ने के योग हैं. खान-पान में ध्यान रखें. अचानक धन लाभ होगा. आध्यात्मिक साधना के लिए समय अच्छा है. चिंतन-मनन में समय व्यतीत करने से मानसिक शांति के साथ बीमारियों से दूर रह सकेंगे.
पार्टी, पिकनिक, प्रवास, सुंदर भोजन और वस्त्र परिधान आज के दिन की विशेषता होगी. मनोरंजन की दुनिया में विहार करेंगे. अपोजिट सेक्स के दोस्तों के साथ मुलाकात रोमांचक रहेगी. दांपत्य जीवन में उत्तम सुख की प्राप्ति होगी. सार्वजनिक सम्मान और ख्याति मिलेगी. बौद्धिक, तार्किक विचार-विनिमय होगा. भागीदारी में लाभ होगा.
इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मकर, कुंभ राशि वाले कानूनी मामलों से सावधान रहें, मीन राशि वाले पानी वाली जगह पर ना जाएं
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल