कर्क का वार्षिक राशिफल 2023
Kark Varshik Rashifal 2023: वर्ष 2023 कर्क राशि वाले लोगों के लिए अनुकूल रहने वाला है. वर्ष की शुरुआत से ही भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आएगा, जिसकी वजह से आपके बहुत सारे काम बनेंगे. आपके रुके हुए काम भी बनेंगे और लंबे समय से सोची हुई आपकी इच्छाएं भी इस साल पूरी होने लगेंगी. आप इस साल काफी यात्राएं करेंगे. इनमें तीर्थ स्थानों की यात्राएं भी होंगी, जिससे आपको मानसिक शांति
मिलेगी. धर्म कर्म से जुड़े मामलों में आपकी आस्था और श्रद्धा बढ़ेगी तथा आप बढ़-चढ़कर इसमें भागीदारी करेंगे. इससे आपको मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी.
इनकम अच्छी होगी, नए काम सफल होंगे
आप समाज में अच्छा काम करने वाली किसी संस्था से भी जुड़ सकते हैं. इससे आपको कुछ नया काम करने का मौका मिलेगा और आपकी सामाजिक स्थिति ऊपर उठेगी. इस वर्ष विदेश जाने की संभावनाएं भी बन रही हैं. यदि आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो शीघ्र कर लें, ताकि आपको सफलता मिल सके. अभी आपको इनकम अच्छी होगी और आपका कॉन्फिडेंस मजबूत रहेगा. इसकी वजह से आप कुछ नए काम में भी हाथ डालेंगे और आपको उसमें सफलता मिलेगी.
यह भी पढ़ें: नए साल में प्रॉपर्टी, विदेश यात्रा, पुरस्कार प्राप्ति का योग, पढ़ें मेष का वार्षिक राशिफल
परिवार से अलग-थलग महसूस करेंगे
पारिवारिक जीवन में अभी असंतोष बना रहेगा और आप परिवार के बीच रहकर भी खुद को अलग-थलग या कटा हुआ महसूस करेंगे. आपका मन परिवार में कम लगेगा और घर भी आप ऐसे आएंगे जैसे केवल फॉर्मेलिटी पूरी करने आ रहे हों. आपका यह बर्ताव घर के लोगों को नागवार गुजरेगा और वे आपसे इसकी शिकायत करेंगे.
यह भी पढ़ें: इस साल लगेगा वीजा या टल जाएगी विदेश यात्रा? वृश्चिक राशिवाले पढ़ें राशिफल
नए संपर्कों से सहयोग मिलेगा
गवर्नमेंट सेक्टर से भी अच्छे संपर्क बनेंगे. आपको कुछ मित्रों का सहयोग मिलेगा, जो आपको काम में आगे बढ़ने में मदद करेंगे. पारिवारिक मसलों में भी वे आपको सपोर्ट करेंगे. इस साल आपको कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जो आपके जीवन में अहम भूमिका निभाएंगे.
खुद नौकरी न छोड़ें
अभी खुद से किसी भी नौकरी को छोड़ने से बचें अन्यथा आपको समस्या हो सकती हैं. भाई बहनों से संबंधों में सुधार आएगा, लेकिन वर्ष की शुरुआत इसके लिए कमजोर रहेगी.
यह भी पढ़ें: यश-कीर्ति बढ़ेगी, निवेश से धन लाभ होगा, पढ़ें सिंह का वार्षिक राशिफल
.