होम /न्यूज /एस्ट्रो /Mithun Love Rashifal 2023: मिथुन राशिवालों की लव लाइफ पर केतु का साया, जानें कैसा रहेगा नया साल

Mithun Love Rashifal 2023: मिथुन राशिवालों की लव लाइफ पर केतु का साया, जानें कैसा रहेगा नया साल

मिथुन राशिवालों का लव राशिफल 2023

मिथुन राशिवालों का लव राशिफल 2023

Mithun Love Rashifal 2023: नए साल 2023 का प्रारंभ होने वाला है. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे या नहीं? ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लव मैटर्स की बात करें तो वर्ष की शुरुआत से आपकी प्यार की गाड़ी में कुछ ब्रेक लगा रहेगा.
केतु ग्रह के प्रभाव के कारण आप दोनों के बीच विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
वर्ष की शुरुआत आपकी मैरिज लाइफ में नई खुशियां लेकर आएगी.

Mithun Love Rashifal 2023: नए साल 2023 का प्रारंभ होने वाला है. नए साल में आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी? दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग कितना होगा? लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे या नहीं? इस बारे में क्या कहते हैं मिथुन राशिवालों की किस्मत के सितारे, जानने के लिए पढ़ें अपना लव राशिफल 2023.

रिलेशनशिप टूटने का रहेगा खतरा
लव मैटर्स की बात करें तो वर्ष की शुरुआत से आपकी प्यार की गाड़ी में कुछ ब्रेक लगा रहेगा. ऐसे में अपने प्रिय को समझने के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे. अभी केतु ग्रह के प्रभाव के कारण आप दोनों के बीच विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. एक-दूसरे के प्रति गलतफहमियां जन्म ले सकती हैं.

यह एक ऐसा ग्रह है, जिस भाव में होता है, उस भाव से अलग कर देता है, इसलिए यदि आप अपनी लव लाइफ को संभाल न सकें, तो इस रिश्ते के टूटने की संभावना भी बन सकती है, इसलिए बेहद सतर्क और सावधान रहें. कोई भी झगड़ा ऐसा न हो, जो आपके द्वारा समाप्त न किया जा सके. वर्ष का मध्य अच्छा रहेगा और रिश्तों में खुशियां आएंगी.

यह भी पढ़ें- Mesh Love Rashifal 2023: मेष राशिवालों के लिए नए साल में लव मैरिज का योग, रिश्ते में आएगा नयापन

Vrishabh Love Rashifal 2023: अहं-क्रोध से खराब होगा दांपत्य जीवन, जानें वृषभ राशिवालों का लव राशिफल

दांपत्य जीवन में आएंगी नई खुशियां
विवाहितों की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत आपकी मैरिज लाइफ में नई खुशियां लेकर आएगी. आपका जीवनसाथी काफी बुद्धिमान हैं और आप भी बुद्धिमानी भरे डिसीजन लेने की कोशिश करेंगे. इस वर्ष आप उनको कहीं दूर घुमाने लेकर जा सकते हैं. शॉपिंग में भी समय व्यतीत होगा.

लेकिन साल का पहला महीना कमजोर रहेगा. इस दौरान आपके बीच बड़ा झगड़ा हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें. संतान की ओर से आपको कुछ चिंता हो सकती है, लेकिन यह बेवजह की चिंता होगी, वे अपने काम में अच्छी तरक्की करेंगे.

Tags: Astrology, Horoscope

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें