होम /न्यूज /एस्ट्रो /Vrishchik Love Rashifal 2023: नए साल में ईगो के आगे फीका पड़ सकता है प्यार, वृश्चिक राशि वाले पढ़ें राशिफल

Vrishchik Love Rashifal 2023: नए साल में ईगो के आगे फीका पड़ सकता है प्यार, वृश्चिक राशि वाले पढ़ें राशिफल

वृश्चिक राशि का लव राशिफल 2023

वृश्चिक राशि का लव राशिफल 2023

Vrishchik Love Rashifal 2023: साल के अंतिम दिनों में आपकी शादी के योग बन सकते हैं. पढ़ें, अपना लव राशिफल. बाकी राशिफल व ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यह वर्ष दांपत्य जीवन के लिए ठीक-ठाक रहेगा.
परिवार वाले आपके रिश्ते के लिए रजामंद हो सकते हैं.

Vrishchik Love Rashifal 2023: क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी? नए साल में आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते कैसे रहेंगे? शायद इन सवालों का जवाब हर कोई ढूंढता है और हर कोई जानना चाहता है कि घर-परिवार से कलह को कैसे दूर रखा जा सकता है. ये सब आप वार्षिक राशिफल पढ़कर जान सकते हैं और ये भी पता कर सकते हैं कि इस साल आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. राशि के अनुसार आप जान सकते हैं कि आपकी लव लाइफ हैप्पनिंग रहेगी या नहीं. इस साल आपकी शादी होगा या रिश्तों में आएगी दरार, ये सब भी जान सकते हैं.

लव लाइफ बिता रहे वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा क्योंकि इस वर्ष आपको अपने मन की बात अपने प्रिय के दिल तक पहुंचाने का पूरा मौका मिलेगा और आप उसमें सफल भी रहेंगे. आपकी लव मैरिज होने के प्रबल योग बनेंगे. यदि आप अपने रिश्ते में कुछ लोगों का अवरोध झेल रहे हैं तो इस साल वह अवरोध दूर हो सकता है. परिवार वाले भी आपके रिश्ते के लिए रजामंद हो सकते हैं.

बन सकते हैं शादी के योग

साल का मध्य आपके लिए खास तौर से महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि इस समय आपको अपनी बात मनवाने का मौका मिलेगा. साल के अंतिम दिनों में आपकी शादी के योग बन सकते हैं. वर्ष की शुरुआत में आप दोनों के बीच थोड़ी कहासुनी संभव है, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें.

कैसी रहेगी शादीशुदा जिंदगी?

विवाहितों की बात करें तो वर्ष की शुरुआत में आपको अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस होगी. आप दोनों के बीच अहं का टकराव हो सकता है, लेकिन यह थोड़े समय के लिए ही होगा. अप्रैल से जुलाई के बीच का समय आपके रिश्ते को बहुत मजबूती देगा. आप दोनों के बीच निकटता का एहसास होगा और पारिवारिक जिम्मेदारियां भी एक साथ निभा कर आप अपने गृहस्थ जीवन को मजबूत बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- 

Mesh Love Rashifal 2023: मेष राशिवालों के लिए नए साल में लव मैरिज का योग, रिश्ते में आएगा नयापन

Vrishabh Love Rashifal 2023: अहं-क्रोध से खराब होगा दांपत्य जीवन, जानें वृषभ राशिवालों का लव राशिफल

Mithun Love Rashifal 2023: मिथुन राशिवालों की लव लाइफ पर केतु का साया, जानें कैसा रहेगा नया साल

Kark Love Rashifal 2023: कर्क राशिवाले लव लाइफ में जल्दीबाजी से बचें, नए साल में कुछ ऐसा रहेगा दांपत्य जीवन

सितंबर-अक्टूबर के बीच किसी अच्छे फंक्शन के लिए काफी शॉपिंग करेंगे. वर्ष के अंतिम दिनों में कहीं घूमने जाने की प्लानिंग हो सकती है. कुल मिलाकर यह वर्ष दांपत्य जीवन के लिए ठीक-ठाक रहेगा.

यह भी पढ़ें-

Kanya Love Rashifal 2023: नए साल में प्रेम विवाह का योग, विवाहितों को मिलेगी संतान की खुशखबरी

Singh Love Rashifal 2023: वैवाहिक जीवन में तनाव और रोग से होंगे परेशान, जानें सिंह राशिवालों का लव राशिफल

Tula Love Rashifal 2023: बिगड़े हुए रिश्तों में घुलेगी मिठास या हो जाएगा ब्रेकअप? तुला राशि वाले पढ़ें राशिफल

Dhanu Love Rashifal 2023: इस साल लव लाइफ में लगेगा ‘रोमांस का तड़का’ या होगा क्लेश? धनु राशि वाले पढ़ें राशिफल

Tags: Astrology, Horoscope

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें