होम /न्यूज /एस्ट्रो /आपने भी दरवाजे पर लगा रखी है घड़ी तो तुरंत निकाल दें, इस दिशा में लगाने से मिलते हैं सकारात्मक परिणाम

आपने भी दरवाजे पर लगा रखी है घड़ी तो तुरंत निकाल दें, इस दिशा में लगाने से मिलते हैं सकारात्मक परिणाम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में घड़ी बंद अवस्था में रखना अशुभ माना गया है. Image-shutterstock

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में घड़ी बंद अवस्था में रखना अशुभ माना गया है. Image-shutterstock

वास्तु शास्त्र मानता है कि जिस यंत्र से आप समय देखते हैं, वह सिर्फ समय देखने के लिए ही नहीं होता, बल्कि उससे इंसान के ज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

घर में घड़ी बंद अवस्था में रखना अशुभ माना गया है.
घड़ी के नीचे से गुजरने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का असर सबसे ज्यादा होता है.

Vastu Tips For Wall Clock : समय का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. इंसान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि वह समय के हिसाब से चले. अपना काम करे और उसका ख्याल रखे. इसके कारण वह अपनी जिंदगी में सफल हो सकता है. ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति समय के साथ नहीं चलता, समय उसको पीछे छोड़ देता है. जो समय का साथ देता है, समय उसको भी अपने साथ लेकर आगे बढ़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में घड़ी लगाने की दिशा निर्धारित की गई है. चलिए आज हम भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानते हैं कि घड़ी को घर या दफ्तर में किस दिशा में लगाने से अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.

घड़ी लगाते वक्त रखें दिशाओं का ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी को हम अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में दीवार पर लगा सकते हैं. इस दिशा में घड़ी लगाना शुभ माना जाता है. पूर्व और उत्तर दिशा को सकारात्मक ऊर्जा का भंडार माना जाता है. इस दिशा में घड़ी लगाने से घर के सदस्यों को शुभ फल प्राप्त होता है. साथ ही जीवन में उन्नति और प्रगति के रास्ते खुलते हैं. घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र बताता है कि घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में घड़ी लगाने से कार्यालय में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है. दक्षिण दिशा को हिंदू धर्म शास्त्रों में यम की दिशा भी कहा गया है.

यह भी पढ़े – कब काटें नाखून? मिलेगा धन और सफलता, हर दिन का अलग फल होता है प्राप्त

दरवाजे के ऊपर न लगाएं घड़ी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति को अपने घर में दरवाजे के ऊपर घड़ी नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि घड़ी के नीचे से गुजरने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का असर सबसे ज्यादा होता है, इसलिए घर के दरवाजों के ऊपर घड़ी लगाना शुभ नहीं होता.

यह भी पढ़े – घर लाएं फेंगशुई के 8 लकी चार्म्स, जिंदगी में खूब मिलेगी सुख और समृद्धि, सही दिशा का रखें ध्यान

घर में न रखें बंद घड़ी
हममें से बहुत से लोग अपने घर में बंद घड़ियां रख लेते हैं ताकि उन्हें बाद में सुधारकर इस्तेमाल किया जा सके. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में घड़ी बंद अवस्था में रखना अशुभ माना गया है. खराब या रुकी हुई घड़ी की सुइयां नकारात्मक ऊर्जा का संकेत होती हैं. वास्तु शास्त्र मानता है कि घर में बंद घड़ियों को रखने से घर में दरिद्रता आती है. साथ ही इंसान के जीवन में ठहराव की स्थिति बन जाती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें