रास्ते में गिरा हुआ सिक्का मिलना संकेत है कि जल्द ही आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.
VASTU TIPS : कभी ना कभी हर व्यक्ति के साथ ऐसा जरूर हुआ होगा कि चलते चलते रास्ते में आपको गिरे हुए पैसे मिले हों. ये सिक्का भी हो सकता है, और नोट भी. ऐसा होने पर बहुत से लोगों के मन में यह उलझन रहती है, कि इन पैसों का आखिर किया क्या जाए? कुछ लोग इसे उठाकर अपने पास रख लेते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे ऐसे लोगों को दे देते हैं, जिनको इनकी जरूरत है या फिर इन्हें मंदिर में दान कर देते हैं. लेकिन, सवाल उठता है कि क्या सड़क पर गिरे हुए पैसे उठाने चाहिए? सड़क पर गिरे हुए पैसे मिलना कोई शुभ संकेत है या फिर अशुभ? भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं सड़क पर गिरे हुए पैसे का मिलना शुभ है या अशुभ.
-सड़क पर गिरे हुए पैसे खासतौर पर सिक्के का मिलना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र मानता है कि सड़क पर सिक्का गिरा मिलने का मतलब है कि आपको आपके पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त है. ऐसे में यदि आप पूरी मेहनत के साथ कोई कार्य करेंगे तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. चीन में पैसे या सिक्कों को केवल लेन-देन के रूप में नहीं देखा जाता बल्कि इसे अच्छे भाग्य का प्रतीक भी माना जाता है.
यह भी पढ़ें – माला जपते समय रखें 4 बातों का ध्यान, ऐसी माला जाप के लिए शुभ, ज्योतिषाचार्य से जानें सही तरीका
-वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप किसी आवश्यक काम से कहीं जा रहे हैं और उस वक्त आपको रास्ते में सिक्का या नोट गिरा हुआ मिले तो ये इस बात का संकेत है कि आपको अपने काम में सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
-यदि आप काम से वापस घर लौट रहे हैं तब आपको रास्ते में पैसे गिरे मिलें तो यह संकेत हैं कि आपको जल्द ही आर्थिक लाभ होने वाला है.
-यदि आपको सड़क पर कुछ पैसे गिरे हुए मिले हैं तो इन्हें मंदिर में दान कर दीजिए या फिर आप ही इसे अपने पर्स में या अपने घर में कहीं पर रख सकते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इन्हें खर्च नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें – छोटे बच्चों को क्यों पहनाते हैं चांदी के गहने, ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं कई लाभ, पायल-कड़े का खास महत्व
-रास्ते में गिरा हुआ सिक्का आपको मिले तो ये इस बात का संकेत है कि जल्द ही आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं और ये काम आपको सफलता और पैसा दोनों देगा.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu, Vastu tips