घर में घी का दीपक जलाने से वास्तु दोष भी दूर हो जाता है.
Vastu Tips For Lighting Lamp: हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा करने के दौरान कई चीजें अर्पित की जाती हैं और कई प्रकार के दीपक भी जलाए जाते हैं. माना जाता है कि कोई भी पूजा पाठ शुभ कार्य बिना दीपक जलाए संपन्न नहीं होता. घर में या मंदिर में किसी भी धार्मिक कार्य को करने से पहले देवी देवताओं के सामने दीपक जलाया जाता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में दीपक जलाने से होने वाले कई फायदों के बारे में बताया गया है. माना जाता है कि यदि घर में मुख्य द्वार पर और घर के मंदिर में प्रतिदिन दीपक जलाया जाए. तो घर से नकारात्मकता दूर होती है और घर परिवार के लोगों के बीच प्रेम की भावना बढ़ती है. घर में दीपक तेल से जलाया जाता है लेकिन कई लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि पूजा पाठ के दौरान घी का दीपक जलाना उचित है या तेल का. इस बारे में हमें ज्यादा जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी और वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
घी का दीपक जलाना है बेहद शुभ
हिन्दू धर्म की कोई भी पूजा या धार्मिक कार्य दीपक जलाए बिना पूरी नहीं होती है. धर्म शस्त्रों में बताया गया है कि घर में घी का दीपक जलाना सबसे शुभ माना जाता है. मान्यता है कि घर में घी का दीपक जलाने से देवी-देवताओं को प्रसन्नता होती है और माता लक्ष्मी का घर में वास होता है. इसके अलावा घर में घी का दीपक जलाने से घर का वास्तु दोष भी ख़त्म होता है.
यह भी पढ़ें – पूजा में सबसे अधिक क्यों चढ़ाते हैं गेंदा के फूल? बेहद खास है वजह, महत्व जानकर चौंक जाएंगे
दोनों तरह के दीपक जला सकते हैं
कई बार हम असमंजस में होते है कि पूजा-पाठ के दौरान घर में कौन सा दीपक जलाना सही रहता है. हिन्दू धर्म शस्त्रों के अनुसार आप घर में दोनों तरह का दीपक जाला सकते हैं. बस ध्यान रखना है कि भगवान के दाहिने तरफ सदैव घी का दीपक जलाएं और बाएं तरफ तेल का दीपक. मान्यता के अनुसार मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए तेल का दीपक जलाना शुभ होता है.
यह भी पढ़ें – तुलसी की माला धारण करते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, पंडित जी ने बताए नियम
दिशाओं का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में दीपक जलाते समय दिशाओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. जल्दबाजी में कहीं भी दीपक रख देने से इसका विपरीत प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. दीपक को सदैव पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu, Vastu tips
युवराज ही नहीं, बुमराह भी कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई, बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें