होम /न्यूज /एस्ट्रो /फरवरी 2023 साप्ताहिक राशिफल: कन्या राशिवालों का बिजनेस में डंका बजेगा, वाद-विवाद में सफलता मिलेगी

फरवरी 2023 साप्ताहिक राशिफल: कन्या राशिवालों का बिजनेस में डंका बजेगा, वाद-विवाद में सफलता मिलेगी

कर्क, सिंह और कन्या का फरवरी 2023 का साप्ताहिक राशिफल

कर्क, सिंह और कन्या का फरवरी 2023 का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 5 to 11 February 2023: इस माह का यह सप्ताह कन्या राशिवालों को बिजनेस और कोर्ट केस के मामले में सफलता द ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कर्क राशि के लिए इस सप्ताह की शुरुआत मध्यम फलदायक रहेगी.
विवाहितों के गृहस्थ जीवन में बढ़ रहे तनाव से परेशानी होगी.

फरवरी 2023 साप्ताहिक राशिफल: इस माह का यह सप्ताह कन्या राशिवालों को बिजनेस और कोर्ट केस के मामले में सफलता देने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय आपके पक्ष में है. कर्क राशि के लिए इस सप्ताह की शुरुआत मध्यम फलदायक रहेगी. बिजनेस कर रहे लोगों की अपने काम को आगे बढ़ाने के सिलसिले में कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी. सिंह राशिवालों के लिए यह सप्ताह मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. पढ़ें कर्क, सिंह और कन्या का साप्ताहिक राशिफल.

कर्क साप्ताहिक राशिफल 2023 फरवरी
इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगी. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में बढ़ रहे तनाव से परेशानी होगी, आपको अपने ससुराल के लोगों से भी बातचीत करनी होगी, तभी मामला सुलझ पाएगा. लव लाइफ की बात करें, तो अभी प्रिय के साथ आपकी अच्छी जमेगी. एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम व्यतीत करेंगे और उन्हें कहीं घुमाने ले कर जाएंगे. आप उत्साह से भरे रहेंगे और हर काम को पूरी मजबूती के साथ करेंगे, जिससे मन में अच्छी भावना का उदय होगा. इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. नौकरी पेशा लोगों को अपने काम में मजबूती बनाए रखने के लिए काम पर फोकस बनाए रखना होगा. सीनियर्स के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे, जिसका आपको नौकरी में भी लाभ होगा. आपको कोई नया असाइनमेंट दिया जा सकता है.

बिजनेस कर रहे लोगों की अपने काम को आगे बढ़ाने के सिलसिले में कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी.
विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह मेहनत से भरा रहेगा. आप पढ़ाई में आगे निकलने का प्रयास करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. सेहत से जुड़े मामले आपका ध्यान खींचेंगे. आपको अपनी सेहत को लेकर डॉक्टर से संपर्क करना पड़ सकता है. खान-पान पर ध्यान देना जरूरी होगा. यात्रा के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.

सिंह साप्ताहिक राशिफल 2023 फरवरी
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों को गृहस्थ जीवन में आनंद का अनुभव होगा. एक-दूसरे के साथ ट्यूनिंग अच्छी होगी. लव लाइफ बिता रहे लोगों को अभी अपने दिल की बात अपने प्रिय से कहने में बड़ी आसानी होगी. सारी बात कह देने पर उनके चेहरे पर एक संतुष्टि भरी मुस्कुराहट दिखाई देगी. सप्ताह की शुरुआत में आप विदेश जाने की तैयारी करते हुए नजर आएंगे या फिर अपने काम को लेकर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. आपके खर्चों में अधिकता रहेगी, लेकिन सप्ताह के मध्य से अंत तक का समय अच्छा रहेगा. इस दौरान खर्चों में कमी आएगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा.

हालांकि, आपके बॉस आपके पक्ष में नजर आएंगे और आपकी छोटी-मोटी गलतियों को भी नजरअंदाज कर देंगे. कोई बड़ी गलती न हो, इसका ध्यान रखें. बिजनेस कर रहे लोगों को अपने काम को और ज्यादा
खूबसूरती के साथ दिखाना होगा अर्थात मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. उनका पढ़ाई में मन लगेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. यात्रा के लिए सप्ताह के मध्य और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

कन्या साप्ताहिक राशिफल 2023 फरवरी
सप्ताह आपके लिए काफी बेहतर रहेगा. वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा. जीवनसाथी का पूरा सपोर्ट आपके साथ रहेगा. उनके नाम से बिजनेस करते हैं, तो और भी अधिक सफलता मिलेगी. लव लाइफ के लिए समय थोड़ा सा कमजोर रहेगा. आपको अपनी बात कहने में कुछ परेशानी होगी. लेकिन इसे दूर करने की कोशिश करें, तभी लव लाइफ का आनंद ले पाएंगे. आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी और आपके काम की भी तारीफ होगी. बिजनेस में आप सफलता के झंडे गाड़ देंगे और विरोधियों को चारों खाने चित कर देंगे. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी,लेकिन किसी महिला से उलझने से बचें.

नौकरी में स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनकी पढ़ाई में रुकावट आएगी.
अभी आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा. कोई बड़ी परेशानी नजर नहीं आती. यात्रा के लिए सप्ताह का पहला दिन और अंतिम 2 दिन अच्छे रहेंगे.

Tags: Astrology, Horoscope

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें