होम /न्यूज /एस्ट्रो /क्या होता है दरिद्र योग? कैसे बनता है और जातक पर इसके क्या प्रभाव होते हैं, जानें 5 उपाय

क्या होता है दरिद्र योग? कैसे बनता है और जातक पर इसके क्या प्रभाव होते हैं, जानें 5 उपाय

कुछ ज्योतिष उपायों से दरिद्र योग का प्रभाव कम किया जा सकता है.

कुछ ज्योतिष उपायों से दरिद्र योग का प्रभाव कम किया जा सकता है.

Daridra Yoga : जन्म के समय व्यक्ति की कुंडली में कई ऐसे योग बनते हैं, जो उसे जीवन में अपार सफलता, धन और यश दिलाते हैं ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुभ योग हैं तो वह व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की करेगा.
किसी की कुंडली में दरिद्र योग बन जाए तो उसे बड़ी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Daridra Yoga : जब कोई व्यक्ति जन्म लेता है तब उस व्यक्ति की कुंडली में बहुत से ऐसे योग बनते हैं, जो उस व्यक्ति को अच्छे या बुरे फल प्रदान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति का भाग्य उसकी कुंडली में लिखा होता है. यदि किसी व्यक्ति के भाग्य में समस्याएं लिखी हैं तो जीवन भर उसे इसका सामना करना पड़ सकता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुभ योग हैं तो वह व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की करेगा और अपार सफलता, धन और यश हासिल कर सकता है, लेकिन यदि अशुभ योग बन रहे हों तो उस व्यक्ति का सारा जीवन संघर्षों में कट जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे दरिद्र योग कहा जाता है.

माना जाता है कि यदि किसी इंसान की कुंडली में दरिद्र योग बन जाए तो जीवन भर उसे बड़ी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों के बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके प्रयोग से दरिद्र योग को निष्क्रिय किया जा सकता है. इस विषय में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

-कब और कैसे बनता है दरिद्र योग?

ज्योतिष शास्त्र मानता है कि जब शुभ ग्रह किसी अशुभ ग्रह के संपर्क में आ जाता है. तो दरिद्र योग का निर्माण होता है. देव गुरु बृहस्पति 6 से 12वें भाव में बैठे हो, तो भी दरिद्र योग का निर्माण करते हैं. इसके अलावा जब शुभ योग केंद्र में हो और धन भाव में पापी ग्रह बैठा हो तब दरिद्र योग का शिकार हो सकते हैं. चंद्रमा से चौथे स्थान पर पाप ग्रह होने से भी दरिद्र योग का निर्माण होता है.

यह भी पढ़ें – 6 चीजें सोते समय रखें सिरहाने, चमक उठेगी किस्मत, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

-दरिद्र योग से बचने के क्या हैं उपाय?

ज्योतिषशास्त्र में दरिद्र योग से बचने के भी कुछ उपाय बताए गए हैं.
1. ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि कुछ विशेष उपाय करने से आप दरिद्र योग के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं. इसके लिए आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाना चाहिए.

2. माता-पिता और जीवनसाथी का सदैव सम्मान करना चाहिए.

यह भी पढ़ें – घर में लाना चाहते हैं सुख-समृद्धि, इन जगहों पर लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, हमेशा भरे रहेंगे भंडार

3. तीन धातु का छल्ला मध्यमा उंगली में पहनना चाहिए या फिर तीन धातु का कड़ा भी हाथ में धारण कर सकते हैं.

4. दरिद्र योग के लिए गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें.

5. इसके अलावा दरिद्र योग के नाश के लिए गीता के 11 अध्याय का पाठ करना सबसे उत्तम माना जाता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें