थाली में तीन रोटी परोसने से खाने वाले के मन में दूसरों के प्रति शत्रुता का भाव आ सकता है.
भारतवर्ष में कई मान्यताएं प्रचलित हैं और हिंदू धर्म में तो ऐसी मान्यताओं को बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है. पूजा-पाठ, व्रत, त्यौहार और रोजमर्रा के जीवन में कई ऐसी बातों के बारे में बताया गया है. इनमें सोने-जागने, खाने-पीने और उठने-बैठने तक के नियमों के बारे में जिक्र मिलता है. इसके अलावा और भी ऐसी बहुत ही चीजें हैं जिनको शुभ और अशुभ संयोग से जोड़कर देखा जाता है. खाने पीने की चीजों के मामले में 3 के अंक को शुभ नहीं माना गया. खाने-पीने की चीजों में तीन की संख्या में ना तो कुछ दिया जाता है और ना ही कुछ लिया जाता है. इसी तरह खाना खाते समय भी 3 रोटी एक साथ नहीं परोसी जाती. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
– हिंदू धर्म में यह परंपरा है कि खाने की थाली में कभी भी तीन रोटी नहीं परोसना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार तीन रोटी रखना मृतक के भोजन के समान माना जाता है. थाली में तीन रोटी तब रखी जाती है जब घर में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई हो. उसके त्रयोदशी संस्कार के पहले उसके नाम की थाली लगाई जाती है. इस दौरान उसमें तीन रोटियां रखी जाती हैं. तीन रोटी वाली थाली मृतक के नाम पर समर्पित की जाती है और इसे सिर्फ परोसने वाला ही देखता है. जीवित व्यक्ति को थाली में तीन रोटी परोसना शुभ नहीं माना जाता.
यह भी पढ़ें – डरावने सपने नहीं छोड़ रहे पीछा, आज ही घर में लगाएं फेंगशुई का ड्रीम कैचर
-एक अन्य मान्यता के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की थाली में पहली बार में एक साथ तीन रोटी परोसी जाए और वह उसे खाता है तो उसके मन में दूसरों के प्रति शत्रुता का भाव आ सकता है. इसी कारण किसी की भी थाली में तीन रोटी एक साथ नहीं रखी जाती. इस रोटी के अलावा खाने-पीने की कोई भी चीज 3 की संख्या में परोसना शुभ नहीं होता.
भारतवर्ष में प्राचीन समय से ही पूजा-पाठ या किसी भी शुभ काम को करने के लिए 3 के अंक का इस्तेमाल नहीं किया जाता. हर पूजा में कोई भी चीज जोड़े में ही चढ़ाई जाती है, लेकिन 3 की संख्या में नहीं. यदि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो किसी भी व्यक्ति को एक साथ ज्यादा भोजन देना खाने की बर्बादी हो सकती है. एक सामान्य व्यक्ति एक बार एक कटोरी में दाल, सब्जी, चावल और दो रोटी ही खा पाता है. इससे ज्यादा भोजन करने से मोटापा बढ़ सकता है. इसके अलावा सेहत संबंधी अन्य समस्याएं भी आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें – कुंडली में कमजोर हैं राहु-केतु? पैर में काला धागा पहनने से मिलेंगे फायदे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
विराट कोहली क्यों सो जाते हैं जल्दी? पत्नी अनुष्का शर्मा ने खोला राज, बोलीं- 'अब रात 3 बजे तक जागने में...'
धुरंधर का टेस्ट करियर खत्म, वनडे टीम से बाहर, टी20 में बने रहने का आखिरी मौका होगा IPL 2023
क्या कभी टूट पाएगा क्रिस गेल का रिकॉर्ड? 30 गेंद पर ठोका था शतक, 10 साल में केवल 1 खिलाड़ी नजदीक आकर चूका