देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड(एमएसआईएल) ने अपनी डीजल कारों के दामों में दो हजार रुपए से लेकर दस हजार रुपए तक की बढो़तरी की है।
कंपनी ने इस संबंध में डीलरों को भेजे नोट में कहा है कि जापानी मुद्रा येन के रुपए की तुलना में मजबूत होने और कच्चे माल की लागत बढ़ने से कारों के दाम बढा़ने का फैसला किया गया है। दामों में बढो़तरी आज से ही प्रभावी हो गई है।
मारुति के चार मॉडलों में डीजल संस्करण उपलब्ध हैं। इनमें रिट्ज मॉडल के डीजल संस्करण की कीमतें दो हजार रुपए बढा़ई गई हैं। स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर और एस-एक्स फोर के डीजल मॉडल का दाम दस हजार रुपए बढा़या गया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 14, 2011, 13:34 IST