लोन मैनेज करने का एक बेहतरीन फॉर्मूला बताने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. डिजिटल और टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ अब लोन लेना ज्यादा कठिन काम नहीं रहा है. बड़ी संख्या में लोग कई खर्चों और खरीदारी की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन का विकल्प चुन रहे हैं. हालांकि, एक लोन एक जिम्मेदारी है, जिसे अगर समय पर नहीं चुकाया गया तो ये आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. ज्यादा बड़ा लोन कुछ समय के बाद बोझ बनने लगता है.
ज्यादातर लोग कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं. अगर लोन लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो ये लोन बड़ा बोझ बना जाता है. कार लोन लेने से पहले डाउन पेमेंट, EMI, ब्याज और टाइम पीरियड अहम भूमिका निभाता है. अगर आप भी एक नई कार फाइनेंस कराने की सोच रहे हैं तो यहां आपको लोन मैनेज करने का एक बेहतरीन फॉर्मूला बताने जा रहे हैं. इसे 20-10-4 फॉर्मूला कहा जाता है.
ये है फॉर्मूला का मतलब
20-10-4 नियम के अनुसार, वाहन बुक करते समय डाउन पेमेंट के रूप में कार की ऑन-रोड कीमत का 20% डाउन पेमेंट करना सबसे सही रहता है. इसके अलावा कार की EMI व्यक्ति की मासिक आय के 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए और लोन की अवधि अधिकतम चार वर्ष होनी चाहिए. अगर आप इस नियम से कार फाइनेंस कराएंगे तो यह कार लोन आपको बिल्कुल बोझ नहीं लगेगा.
इस तरह समझें पूरी कैल्क्युलेशन
मान लीजिए आपकी मंथली इनकम 1 लाख रुपये है. जिस कार को हम खरीदना चाहते हैं अगर उसकी ऑन रोड कीमत 7 लाख रुपये है, तो आपको कम से कम 1.4 लाख रुपये डाउन पेमेंट देना चाहिए और ईएमआई लगभग 10,000 रुपये रखनी चाहिए. ऐसे में आपको चार साल के लिए 5.6 लाख रुपये का लोन लेना होगा. वर्तमान में 7.5-8% की ब्याज तर कार लोन मिल जाता है.
अगर ज्यादा है तो कम करनी होगी कार की कीमत
अगर लोन की ब्याज दर 8% है तो ईएमआई करीब 13,500 रुपये होगी, जो नियम के मुताबिक तय सीमा से 3,500 रुपये ज्यादा है. ऐसे में या तो आपको ज्यादा डाउन पेमेंट करना होगा या कार की कीमत 7 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. नहीं तो आपको कुछ आर्थिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, Car loan
तुर्की में NDRF ने संभाला मोर्चा, मलबे में तलाशेंगे जिंदगी, तस्वीरें में समझें कैसे होता है रेस्क्यू ऑपरेशन
केएल राहुल की गलती से अश्विन का फायदा, निशाने पर रवींद्र जडेजा…अब चूके तो कप्तान नहीं देंगे मौका!
Valentine Week के बीच सामंथा को मिला शादी का प्रपोजल, बिना मेकअप की तस्वीर पर आया किसी का दिल, कही दिल की बात