दुपहिया बनाने वाली देश की तीसरी बड़ी कंपनी टीवीएस मोटर ने आज पुरुषों को ध्यान में रखते हुए नया स्कूटर टीवीएस जुपिटर बाजार में उतारा। अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने इसे पेश करते हुए बताया कि स्कूटर की मांग बढ़ रही है और अभी स्कूटर चलाने वालों में 29 प्रतिशत महिलाएं 36 प्रतिशत पुरुष और 35 प्रतिशत हिस्सेदारी पुरुष महिला दोनों की है।
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी हर तिमाही में एक नया उत्पाद बाजार में लेकर आएगी और जनवरी 2014 में टीवीएस जेस्ट पेश करने की तैयारी चल रही है। टीवीएस अभी हर महीने 35 हजार स्कूटरों की बिक्री कर रही है और इस नए स्कूटर के बल पर दिसंबर तक इसके बढ़कर 50 हजार पर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नया स्कूटर में 110 सीसी का इंजन है और यह एक लीटर में 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 16, 2013, 11:43 IST